मोहब्बत में जिसको भी देखा हमने रोता हुआ पाया,
कमबख्त मोहब्बत हमको किसी फ़क़ीर की बद्दुआ लगती है
जी हाँ इश्क कर तो सभी लेते हैं पर बाद में होने वाले झगड़ों से परेशान होकर बहुत ही जल्द नोबत ब्रेकअप पर आ जाती है. बाद में इन झगड़ों से तंग होकर हम सोचते हैं कि आखिर हमने क्यों ये सरदर्दी खुद के पास बुलाई?
पर आप अगर हमारे बताये कुछ उपायों को आजमाते हैं तो आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ होने वाले झगड़ों से बच भी सकते हैं. आइये जानते है ऐसे 10 उपाय
कई बार हम मर्द होने का जोर लड़कियों पर दिखाते हैं और अक्सर ब्रेकअप-ब्रेकअप जैसे शब्द उनके सामने प्रयोग करते हैं तो आप अपने रिश्ते को एक धमकी कभी ना बनायें.
आजकल प्यार जीती जल्दी होता है, उतनी ही जल्दी यह खत्म भी हो जाता है. इसके पीछे का कारण है कि जब रिलेशन शुरू हो जाता है तब हम एक दूसरे को इस तरह से स्वीकार नहीं कर पाते पाते हैं जिस तरह से वह हैं.
आप अपने प्रेमी की किसी बात को लेकर अगर गुस्सा हो तो आप इस बात को छुपाओ मत. जो भी बात है उसे सामने लायें और बात करे. वरना यही बात शायद एक दिन झगड़े की वजह बन सकती है.
आपके चेहरे पर हंसी बनी रहनी चाहिए. कई बार आपका हास्य व्यवहार भी झगड़ों को कम कर सकता है.
आपको लगता है कि इस बार अपना साथी कुछ ज्यादा ही गुस्से में है और आपकी बात वह समझ नहीं रहा है तब आप शांत हो जाए और इस मुद्दे पर किसी और दिन बात करने को कहें.
एक छोटा सा झगड़ा तब बहुत ही ज्यादा बड़ा बन जाता है जब आप उनके लिए किसी अभद्र शब्दों का प्रयोग कर लेते हैं. इसलिए कृपया इनको तो आप दिमाग से निकाल ही दो.
जिस बात पर भी आपके बीच तनाव उत्पन्न हुआ है, उस बात को जल्द से जल्द खत्म किया जाना चाहिए. बात लंबी जाती है तो फिर बात बिगड़ भी जाती है.
आप अपनी आवाज़ को यहाँ ऊँचा तो बिलकुल ना करें. बात जो भी हो प्यार और शांति के साथ हल करेंगे जो नौबत शायद झगड़े तक ना आये.
जब वह बात करें तो उनकी हर बात ध्यान से सुनी जाए. उनको अगर लगता है कि आप उन्हें इग्नोर कर रहे हैं तो समझो कि बस झगड़ा शुरू हो गया.
आप अगर उनके साथ ईमानदार हैं तो बहुत सी समस्यायें खुद से हल हो जाती हैं. प्यार में रहो तो रिश्ता ईमानदारी से करें.
अब आप ही बताओं कि झगड़ा भला कहाँ नहीं होता है. लेकिन बात झगड़े की नहीं है बात है कि आप इन झगड़ों को किस तरह से हल करते हैं. तो गुरु हो जा शुरू, क्योंकि रिश्ता बनाना तो बहुत आसान होता है किन्तु मुश्किल होता है उसको निभाना.
सवाल बेहद पेचीदा है इस सवाल का जवाब वैज्ञानिक रूप से तो व्यक्ति को तभी…
दुनिया भर के देश इस समय कोरोना वायरस के चलते दहशत में हैं. कोरोनावायरस से…
दिल्ली के अंदर कई सालों के बाद इस तरीके के दंगे भड़के कि जिनके अंदर…
दिल्ली में हुए दंगों के अंदर जिस तरीके से आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर…
निर्भया केस में फंसे हुए तीनों अपराधियों की फांसी 3 मार्च को सुबह-सुबह हो सकती…
निर्भया केस में दोषियों को फांसी देना अब 3 मार्च को पक्का नजर आ रहा…