5. अंत को हमेशा ध्यान रखें
कोई भी कार्य शुरू करने से पहले उसके अन्त्तिम फल को ध्यान रखें. उस कार्य का अंत में क्या होगा. कई बार हम कार्य तो शुरू कर देते हैं लेकिन मध्य में पहुंचकर ऐसा लगने लगता है कि इसका अंत वैसा नहीं हो रहा है या कई बार अंत ना होने की वजह से हम उलझने लगते हैं.
तो यह जरुरी बातें अगर आप अपनी जिंदगी में फोलो करना शुरू कर देते हो तो यह तो निश्चित है कि आप अगले एक सप्ताह में ही खुद के अन्दर अच्छे बदलावों को महसूस करना शुरू कर कर देंगे.
तो फिर इंतज़ार किस बात का, आज से ही सोचिये कि आपको एक सफल बिजनेस मेन बनना है.