ENG | HINDI

6 चीज़ें जो आपको कॉलेज का हीरो बना सकती है!

college-hero

कॉलेज में पैसों, कपड़ों और सिर्फ चेहरे की ख़ूबसूरती के बल पर तो कोई भी हीरो बन सकता है|

बात तब है जब जेब में न माल हो और चेहरे से कंगाल हो लेकिन फिर भी सबके दिलों के राजा बन जाओ!

आओ बताएँ आप कॉलेज का हीरो कैसे बन सकते है.

1) अल्हड़पन

अंग्रेजी में कहें तो हैप्पी-गो-लकी किस्म का इंसान झट से सबका दिल जीत लेता है| ख़ुशी में खुश और दुःख में भी चेहरे पर मुस्कान रखनेवाले, ज़िन्दगी को बिंदास जीने वाले लड़कों को हर कोई पसंद करता है! आपको किसी के पास जाने की ज़रुरत नहीं, सब आपके पास खींचे चले आएँगे!

2) चिल्ड आउट एटीट्यूड

जी हाँ, बेफ़िक्री का एक आलम सदा अपने पास रखिये| किसी मुसीबत से घबराईये मत, ग़ुस्से को दो मील की दूरी पर रखिये और कोशिश कीजिये कि आपके संपर्क में आने वाला हर व्यक्ति अपनी परेशानियाँ भूल के बस आपके साथ मस्ती कर सके! फिर देखना, कैसे दुनिया टूट पड़ेगी आपको अपना दोस्त बनाने के लिए!

3) नयेपन का जोश

कुछ लोग होते हैं जिन्हें जो बता दिया, वही करते हैं| कुछ होते हैं जिन में कुछ नया करने का जोश हमेशा ही उबाल मारता रहता है| बस, हर काम में बढ़-चढ़ के हिस्सा लीजिये, बल्कि खुद ही कुछ नए आइडियाज़ पर काम कीजिये जिस में सबको मज़ा आये और सबका फायदा हो, जैसे कि कॉलेज फेस्टिवल या कॉलेज टूर! फिर देखिये जादू!

4) दोस्त बनिए

कॉलेज एक ऐसी जगह है जहाँ बनी दोस्तियाँ ज़िन्दगी भर साथ निभाती हैं| इसीलिए दोस्ती करने में बिलकुल हिचक मत रखिये, बल्कि आगे बढ़के नए दोस्त बनाइये| सबको यह एहसास हो जाए कि आप कमाल के दोस्त हैं और सबकी मदद के लिए हमेशा तैयार हैं|

5) कोई घमंड नहीं

कॉलेज में थोड़ा सा भाव मिला नहीं कि सब सातवें आसमान पर पहुँच जाते हैं| ज़रूरी है कि घमंड बिलकुल ना किया जाए पर हाँ आत्मविश्वास में भी कोई कमी नहीं आनी चाहिए! खुद को सबके बराबर ही समझिए और किसी और को आप को छोटा भी मत दिखने दीजिये!

6) ज्ञान और समझदारी

कॉलेज में बच्चों को हज़ार तरीके की मुसीबतों का सामना करना पड़ता है| नयी ज़िन्दगी, नयी तरह की पढ़ाई, टीचर्स वगेरह वगेरह| अगर आपका हर चीज़ का ज्ञान अच्छा है और आप लोगों की परेशानियाँ हल करने में मदद कर सकते हैं तो यकीन मानिए लोग आपको अपने कन्धों पर बैठा कर नाचेंगे!

सिर्फ एक अच्छी बॉडी बना लेना, अच्छे कपड़े पहन लेना या बड़ी-बड़ी गाड़ियों में घूमने से आप हीरो नहीं बन सकते! ज़रुरत है उनके दिलों में अपनी जगह बनाने की! फिर देखिये, आपके चर्चे सारे शहर में ना हुए तो कहियेगा!