जहाँ एक तरफ़ स्टूडेंट लाइफ़ मस्ती से भरी यादें इकट्ठी करती है, वहीं आपकी आने वाली ज़िन्दगी की नींव भी डालती है|
आपका जीवन किस तरह बीतेगा, यह बहुत हद तक आपके स्कूल-कॉलेज के दिनों पर ही निर्भर करता है|
एक सोची-संभली अनुशासन में बितायी हुई स्टूडेंट लाइफ़ पूरी ज़िन्दगी को संवार देगी|
तो आईये आपको बताऊँ ऐसे 7 फ़ंडे जो स्कूल-कॉलेज की स्टूडेंट लाइफ़ को तो मज़ेदार बनायेंगे ही, आपको सफ़ल बनाने में भी ख़ास योगदान देंगे:
1) चाहते क्या हो
सबसे पहले एक लिस्ट बना लो कि अपने आप से, अपनी ज़िन्दगी से क्या चाहते हो और जीवन में क्या करना चाहते हो| कहाँ रहना है, कैसे रहना है, कहाँ घूमना है, कैसा काम करना है और ऐसे ही हर सवाल को अपनी लिस्ट में रख लो, प्राथमिकता के आधार पर! तुम क्या चाहते हो, यह बात अगर साफ़ है तो उसे कैसे पाना है, उसके रास्ता तो निकल ही आएगा!
2) कितना चाहते हो
अब यह कह देना कि बहुत पैसा कमाना चाहता हूँ, अच्छे मार्क्स लाना चाहता हूँ, बड़े कॉलेज में पढ़ना चाहता हूँ तो यह तो सभी चाहते हैं| दूसरों से अलग होगे, तभी सफ़ल बनोगे! तो अपनी चाहत को ऐसे लक्ष्य दे दो जिन्हें समय-समय पर माप सको| जैसे, पढ़ाई में अगर आम तौर पर 70-75% मार्क्स आते हैं तो लक्ष्य दो 80-85% लाने का! अगर किसी सब्जेक्ट में महारथ हासिल करनी है तो उसके लिए नापे जा सकने वाले गोल रखो| जैसे कि एक हफ़्ते में उस सब्जेक्ट के सारे प्रोजेक्ट ख़त्म करने का गोल, अगले हफ़्ते में उसके 5 चैप्टर, फिर उसके अगले हफ़्ते में अगले 5 चैप्टर और इस तरह से आगे बढ़ो| जहाँ चूकोगे, वहाँ पता चल जाएगा और फिर ग़लती सुधार के फिर से मेहनत कर सकते हो!
3) पढ़ाई के अलावा भी ज़िन्दगी है
सिर्फ़ किताबें चाट लेना ही स्टूडेंट लाइफ़ का मक़सद नहीं है| बल्कि दुनियादारी की समझ होना, दूसरे लोगों के साथ अनुकूलता बनाये रख पाना, अपने आस-पास की सामाजिक, सांस्कृतिक समझ होना भी बताता है कि आप कितने समझदार स्टूडेंट हैं और यह सभी बातें आगे चल कर काम और निजी ज़िन्दगी में बहुत मदद करती हैं|
4) पढ़ो वही जो पसंद है
जब जान लिया है कि क्या करना है, कैसे करना है तो उस रास्ते पर चलने के लिए दूसरों को कॉपी मत करो! यह मत देखो कि कौन सा दोस्त डॉक्टर, इंजीनियर या लॉयर बनने की कोशिश कर रहा है| साथ ही साथ माँ-बाप के दबाव में भी मत आओ! जान लो कि क्या पढ़ना पसंद है और फिर उस में इतनी मेहनत करो और इतने अच्छे मार्क्स लाओ कि माँ-बाप भी तुम्हारे सपनों को पूरा करने के लिए एड़ी-चोटी का ज़ोर लगा दें!
5) पैसा ज़रूरी नहीं है
अरे हैरान मत हो जाओ, पैसा ज़रूरी है लेकिन सिर्फ़ पैसे को ध्यान में रख कर पढ़ाई करोगे या जीवन के लक्ष्य बनाओगे तो ना वो लक्ष्य मिलेंगे ना ही पैसा! करो वही जो दिल से चाहते हो और जिसके लिए कुछ भी कर जाने को तैयार हो! फिर झोंक दो अपने उस एम्बिशन को पूरा करने के लिए! नाम, शोहरत और पैसा तो पीछे-पीछे दौड़ा चला आएगा!
6) बैलेंस बनाओ
पढ़ाई ज़रूरी है दोस्तों लेकिन उसका यह मतलब नहीं कि खेलना-कूदना, घूमना-फिरना अपनी ज़िन्दगी से बैन कर दो! लाइफ़ में हर चीज़ का बैलेंस बनाना बहुत ज़रूरी है| सेहत अच्छी रहेगी तभी तो पढ़ाई पर ध्यान दे पाओगे! और सेहत अच्छी रखने के लिए खेलना, एक्सेरसाइज़ करना, समय पर सोना-उठना और अच्छा खाना-पीना बहुत ही ज़रूरी है|
7) मज़े लो
लाइफ़ में सबको दुःख-तकलीफ़ें होती हैं, मुश्किलें आती-जाती रहती हैं| सक्सेसफ़ुल होने का मंत्र है कि जी भर के, खुले दिल से ज़िन्दगी जियो और मज़े उठाओ! टेंशन मत लो, ना पढ़ाई की, ना रिज़ल्ट्स की और ना ही किसी और बात की| अपना बेस्ट दो और मुश्किलों से घबराने की बजाये, उनके हल ढूंढने में अपना वक़्त लगाओ! हँसते-मुस्कुराते रहो और अपने दोस्तों-यारों और घरवालों को भी हँसाते रहो!
तो दोस्तों, उम्मीद है कि यह टिप्स आप सबके काम आएँगी! इनका इस्तेमाल करो और मस्ती भरी सफ़ल ज़िन्दगी जियो!
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…