2) कितना चाहते हो
अब यह कह देना कि बहुत पैसा कमाना चाहता हूँ, अच्छे मार्क्स लाना चाहता हूँ, बड़े कॉलेज में पढ़ना चाहता हूँ तो यह तो सभी चाहते हैं| दूसरों से अलग होगे, तभी सफ़ल बनोगे! तो अपनी चाहत को ऐसे लक्ष्य दे दो जिन्हें समय-समय पर माप सको| जैसे, पढ़ाई में अगर आम तौर पर 70-75% मार्क्स आते हैं तो लक्ष्य दो 80-85% लाने का! अगर किसी सब्जेक्ट में महारथ हासिल करनी है तो उसके लिए नापे जा सकने वाले गोल रखो| जैसे कि एक हफ़्ते में उस सब्जेक्ट के सारे प्रोजेक्ट ख़त्म करने का गोल, अगले हफ़्ते में उसके 5 चैप्टर, फिर उसके अगले हफ़्ते में अगले 5 चैप्टर और इस तरह से आगे बढ़ो| जहाँ चूकोगे, वहाँ पता चल जाएगा और फिर ग़लती सुधार के फिर से मेहनत कर सकते हो!