ENG | HINDI

एक सक्सेसफ़ुल और ख़ुशनुमा स्टूडेंट लाइफ़ के लिए ये 7 फ़ंडे बहुत ही ज़रूरी हैं!

student-life

2) कितना चाहते हो

अब यह कह देना कि बहुत पैसा कमाना चाहता हूँ, अच्छे मार्क्स लाना चाहता हूँ, बड़े कॉलेज में पढ़ना चाहता हूँ तो यह तो सभी चाहते हैं| दूसरों से अलग होगे, तभी सफ़ल बनोगे! तो अपनी चाहत को ऐसे लक्ष्य दे दो जिन्हें समय-समय पर माप सको| जैसे, पढ़ाई में अगर आम तौर पर 70-75% मार्क्स आते हैं तो लक्ष्य दो 80-85% लाने का! अगर किसी सब्जेक्ट में महारथ हासिल करनी है तो उसके लिए नापे जा सकने वाले गोल रखो| जैसे कि एक हफ़्ते में उस सब्जेक्ट के सारे प्रोजेक्ट ख़त्म करने का गोल, अगले हफ़्ते में उसके 5 चैप्टर, फिर उसके अगले हफ़्ते में अगले 5 चैप्टर और इस तरह से आगे बढ़ो| जहाँ चूकोगे, वहाँ पता चल जाएगा और फिर ग़लती सुधार के फिर से मेहनत कर सकते हो!

kitnachahteho

1 2 3 4 5 6 7