जहाँ एक तरफ़ स्टूडेंट लाइफ़ मस्ती से भरी यादें इकट्ठी करती है, वहीं आपकी आने वाली ज़िन्दगी की नींव भी डालती है|
आपका जीवन किस तरह बीतेगा, यह बहुत हद तक आपके स्कूल-कॉलेज के दिनों पर ही निर्भर करता है|
एक सोची-संभली अनुशासन में बितायी हुई स्टूडेंट लाइफ़ पूरी ज़िन्दगी को संवार देगी|
तो आईये आपको बताऊँ ऐसे 7 फ़ंडे जो स्कूल-कॉलेज की स्टूडेंट लाइफ़ को तो मज़ेदार बनायेंगे ही, आपको सफ़ल बनाने में भी ख़ास योगदान देंगे:
1) चाहते क्या हो
सबसे पहले एक लिस्ट बना लो कि अपने आप से, अपनी ज़िन्दगी से क्या चाहते हो और जीवन में क्या करना चाहते हो| कहाँ रहना है, कैसे रहना है, कहाँ घूमना है, कैसा काम करना है और ऐसे ही हर सवाल को अपनी लिस्ट में रख लो, प्राथमिकता के आधार पर! तुम क्या चाहते हो, यह बात अगर साफ़ है तो उसे कैसे पाना है, उसके रास्ता तो निकल ही आएगा!