४) लड़कियों को ताड़ना
थोड़ा बुरा लगेगा सुनने में लेकिन सच तो यही है कि बहुत से छिछोरे लड़के बीच पर सिर्फ़ लड़कियों को टहलते हुए या जॉगिंग करते हुए देखने ही जाते हैं! वहाँ छेड़ा-छड़ी करना, बदतमीज़ी करना या माहौल को गन्दा बनाना ही उनका काम होता है|
भीड़ का हिस्सा बन ऐसी हरकतें कर जाते हैं कि कहने में भी शर्म आती है!