Categories: विशेष

यह हैं वो 7 समस्याएँ जिन से आज का हर युवा जूझ रहा है!

सारे देश का भविष्य, सारे देश की उम्मीदें हमारे युवाओं से ही हैं|

उन्हीं के बल पर हम दुनिया की सबसे बड़ी ताक़त बनने का सपना देख रहे हैं| लेकिन दुःख की बात यह है कि हमारे युवाओं के लिए आज ज़िन्दगी इतनी आसान नहीं है और उन्हें बहुत से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है| कुछ के लिए वो तैयार हैं, कुछ के लिए नहीं!

आईये देखें क्या परेशान कर रहा है, कौनसी समस्याएँ है, उन्हें और कोशिश करें इन दिक्कतों का कुछ हल निकाल पाने की!

1) नौकरी

युवा पीढ़ी की सबसे बड़ी समस्या है एक अच्छी नौकरी की तलाश| एक पोस्ट के लिए हज़ारों लोग कतार में लगे होते हैं और अगर भूले-बिसरे किसी तरह नौकरी मिल भी जाती है तो या तो पसंद की नहीं होती या उसमें पैसे कुछ ख़ास नहीं मिलते!

सुझाव: इसका एक उपाय ये है कि बजाये नौकरी के इंतज़ार में बैठे रहें, कुछ अपना काम शुरू कर दें| आजकल बहुत से मौके हैं बिना किसी ख़ास निवेश या अनुभव के भी अपना काम शुरू किया जा सकता है! सोच के देखिये, इंटरनेट आपका सच्चा मित्र बन सकता है!

2) शिक्षा

एक अच्छी डिग्री बहुत से रास्ते खोल सकती है लेकिन वहाँ भी मुक़ाबला इतना कड़ा है कि पूछिए मत! अच्छे कॉलेज में एडमिशन के लिए 100% भी काम हैं!

सुझाव: अगर किसी बड़े कॉलेज से बड़ी डिग्री नहीं ले सकते तो कोई नहीं, आजकल इंटरनेट के ज़रिये या वैसे भी इतने सारे वोकेशनल कॉलेज खुले हैं कि अपने हुनर को तराश के नौकरी ढूँढ सकते हैं|

3) शरीर को लेकर शंकाएँ

हर तरफ टीवी-अखबारों में सिर्फ एक ही तरह के शरीर की चर्चा और प्रचार किया जाता है| अगर आपका रंग काला है या आप मोटे हैं तो एहसास कराया जाता है कि आप में कुछ कमी है! युवा पीढ़ी बस अपने रूप-रंग को लेकर ही परेशान बैठी है|

सुझाव: जो काम आता है वो है दिमाग और आपका दिल! इसलिए रूप-रंग पर उतना ही ध्यान दीजिये जितना कि एक सेहतमंद ज़िन्दगी जीने के लिए ज़रूरी है|

4) रिश्तों की दुविधा

रिश्तों को लेकर आज की पीढ़ी सच में दुविधा में है| हर किसी को मोहब्बत करनी है पर उसके सच्चे मायने नहीं पता, इसलिए सुबह-शाम में 8-10 बार प्यार हो जाता है लेकिन उतने ही जल्दी टूट के बिखर भी जाता है|

सुझाव: प्यार करने के लिए प्यार मत करो, इसलिए करो कि उसके बिना ज़िन्दगी के कोई मायने ही न हों! जब ऐसा प्यार मिल जाएगा तो जीवन आसान होगा| तब तक काम और पढ़ाई पर ध्यान दो!

5) परिवार को लेकर शर्मिंदगी

युवाओं को लगता है कि उनके माँ-बाप में कुछ कमी है, वो परफेक्ट नहीं हैं और यही शर्मिंदगी उन्हें खुद पर यकीन करने से रोकती है| समाज में वो हमेशा अपने आप को हीन समझने लगते हैं कि शायद उनका परिवार समाज में बराबरी के हिस्से पर नहीं है|

सुझाव: परिवार आख़िर इंसानों से बनता है और हर इंसान में अच्छाई-बुराई होती है| इसीलिए, अपने माँ-बाप, परिवार पर गर्व करो और सर उठा के चलो! कोई किसी से कम या ज़्यादा नहीं होता!

6) आर्थिक असुरक्षा

यह सिर्फ युवाओं की ही नहीं, सभी की एक बहुत बड़ी परेशानी है| पैसा कभी भी किसी के लिए भी काफ़ी नहीं होता और ज़्यादा से ज़्यादा पैसे कमाने की चिंता आज के जीवन में अशांति फैला जाती है!

सुझाव: या तो उतनी मेहनत करो कि अपनी मर्ज़ी के पैसे कमा सको या अपने खर्चे कम कर दो! याद रखो, संतुष्टि अपने मन में ही मिलती है, बाहर रूपए-पैसे में नहीं!

7) सिद्धांतों की लड़ाई

यह लड़ाई आज के युवाओं के लिए बहुत बड़ी लड़ाई है| पहले के लोग सीधे रास्ते पर चलते थे, सच्चाई और ईमानदारी का दम भरते थे और संतुष्ट थे| आज आगे बढ़ने के हज़ारों रास्ते हैं लेकिन ग़लत कामों के सहारे! यही समझ पाना युवाओं के लिए मुश्किल है कि सही रास्ते से जीवन में उन्नति की जाए या बेईमानी और झूठ का सहारा लेकर!

सुझाव: काम वो करें जिस से दिल में सुकून हो, रात को नींद अच्छी आये और खुद पर यकीन हो कि किसी के साथ अन्याय या धोखा करके आप अपने सपनों का महल नहीं बना रहे!

हर मुसीबत का हल होता है, बस ढूँढने की कोशिश ज़रा ज़्यादा करनी पड़ती है! आशा है कि परेशानियों से घबराकर कोई हथियार नहीं डालेगा, बल्कि दुगुनी हिम्मत के साथ लड़ के जीत हासिल करेगा! युवा शक्ति, यही भविष्य है!

Youngisthan

Share
Published by
Youngisthan

Recent Posts

इन 5 वजहों से हर लड़की सोचती है काश मैं लड़का होती !

जब लड़की सोचती है काश वह लड़का होती - आज के इस आधुनिक समय में…

6 years ago

अरबपतियों की बेटियाँ जीती है ऐसी लाइफ !

अरबपतियों की बेटियों की लाइफ स्टाइल - अरबपतियों की बेटियां अपने ग्लैमयस लाइफ स्टाइल के…

6 years ago

इन 10 चुनींदा स्ट्रीट फूड्स को देखकर पक्का आपके मुंह में आ जाएगा पानी !

लाजवाब स्ट्रीट फूड्स - जायकेदार व चटपटा खाना खाना और सैर-सपाटा करना भला किसे पसंद…

6 years ago

गर्मी के मौसम में ये है भारत के सबसे पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस !

भारत के पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस - बस गर्मी की छुट्टियाँ आते ही लोगों का घूमने-फिरने…

6 years ago

चीन में पढ़ाई करना चाहते हैं तो करें ये काम

विदेशों में पढ़ाई करने के मामले में चीन का नाम भी टॉप देशों में आता…

6 years ago

बॉलीवुड के ये सितारे जब बन गए अपने पड़ोसियों के लिए सबसे बड़ी मुसीबत !

सितारे जो पड़ोसियों के लिए बने मुसीबत - बॉलीवुड के कई ऐसे सितारे हैं जो…

6 years ago