7) सिद्धांतों की लड़ाई
यह लड़ाई आज के युवाओं के लिए बहुत बड़ी लड़ाई है| पहले के लोग सीधे रास्ते पर चलते थे, सच्चाई और ईमानदारी का दम भरते थे और संतुष्ट थे| आज आगे बढ़ने के हज़ारों रास्ते हैं लेकिन ग़लत कामों के सहारे! यही समझ पाना युवाओं के लिए मुश्किल है कि सही रास्ते से जीवन में उन्नति की जाए या बेईमानी और झूठ का सहारा लेकर!
सुझाव: काम वो करें जिस से दिल में सुकून हो, रात को नींद अच्छी आये और खुद पर यकीन हो कि किसी के साथ अन्याय या धोखा करके आप अपने सपनों का महल नहीं बना रहे!
हर मुसीबत का हल होता है, बस ढूँढने की कोशिश ज़रा ज़्यादा करनी पड़ती है! आशा है कि परेशानियों से घबराकर कोई हथियार नहीं डालेगा, बल्कि दुगुनी हिम्मत के साथ लड़ के जीत हासिल करेगा! युवा शक्ति, यही भविष्य है!