ENG | HINDI

यह हैं वो 7 समस्याएँ जिन से आज का हर युवा जूझ रहा है!

todays-youth

सारे देश का भविष्य, सारे देश की उम्मीदें हमारे युवाओं से ही हैं|

उन्हीं के बल पर हम दुनिया की सबसे बड़ी ताक़त बनने का सपना देख रहे हैं| लेकिन दुःख की बात यह है कि हमारे युवाओं के लिए आज ज़िन्दगी इतनी आसान नहीं है और उन्हें बहुत से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है| कुछ के लिए वो तैयार हैं, कुछ के लिए नहीं!

आईये देखें क्या परेशान कर रहा है, कौनसी समस्याएँ है, उन्हें और कोशिश करें इन दिक्कतों का कुछ हल निकाल पाने की!

1) नौकरी

युवा पीढ़ी की सबसे बड़ी समस्या है एक अच्छी नौकरी की तलाश| एक पोस्ट के लिए हज़ारों लोग कतार में लगे होते हैं और अगर भूले-बिसरे किसी तरह नौकरी मिल भी जाती है तो या तो पसंद की नहीं होती या उसमें पैसे कुछ ख़ास नहीं मिलते!

सुझाव: इसका एक उपाय ये है कि बजाये नौकरी के इंतज़ार में बैठे रहें, कुछ अपना काम शुरू कर दें| आजकल बहुत से मौके हैं बिना किसी ख़ास निवेश या अनुभव के भी अपना काम शुरू किया जा सकता है! सोच के देखिये, इंटरनेट आपका सच्चा मित्र बन सकता है!

naukri

1 2 3 4 5 6 7