ENG | HINDI

10 बातें, एक लड़की बेडरूम में एक लड़के से सुनना चाहती है!

Couple-in-bed

अक्सर लोगों की शिकायत होती है कि घर में जाते ही हमारे झगड़े शुरू हो जाते हैं.

कभी चैन से वक़्त बिताने को भी नहीं मिलता है. धीरे-धीरे यही झगड़े बाद में कड़वाहट में तब्दील हो जाते हैं.

पर अपने कभी कि क्यों हमारे रिश्तों में कड़वाहट आ जाती है, आखिर शुरू में जब हम इतना खुश थे तो बाद में ऐसा क्या हुआ कि हमारे रिश्ते खत्म होने की कगार पर आ गये हैं.

तो आइये हम आपको बताते हैं कि आखिर गलती कहाँ हुई?

क्योंकि जब भी आप बेडरूम में उनके साथ होते थे तो आप शायद उनसे उनके दिल की बात नहीं कहते हैं.

आइये हम बताते हैं 10 बातें जो हर लड़की, एक लड़के से बेडरूम में सुनना चाहती है-

 

  1. तू मेरी आशिकी है

हर लड़की को फ़िल्मी बातें सुनना बहुत पसंद होता है. अगर आप एक बार भी उनसे कहते हैं कि तू मेरी आशिकी है तो उसके लिए यह बेहद ही खुशी की बात होती है.

tumeriaashikihain

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10

Article Categories:
संबंध