4. लोग क्या सोचते है इसकी परवाह ना करें-
आप हमेशा ये सोचकर कोई काम न करें कि लोग क्या कहेंगे. ये किसी भी तरह पॉसिबल नहीं है कि हम सब को खुश कर सके. इसी उम्र में आपको कई महत्वपूर्ण फ़ैसले लेने पड़ेगे कि कौन सा विषय सिलेक्ट करें. ऐसे में अपने इंटरेस्ट को तवज्जोह दे ना कि दूसरों की सलाह को, साथ ही में कौन से सब्जेक्ट का फ्यूचर में स्कोप है ये भी देख लें.