वैसे तो हर महिला खूबसूरत होती है, लेकिन सिर्फ 2 प्रतिश महिलाएं ही पूरे आत्मविश्वास के साथ खुद को खूबसूरत मानती हैं, बाकियों को तो दूसरों से अपनी खूबसूरती का सर्टिफिकेट चाहिए होता है.
पीरियड हर महिला के लिए बहुत तकलीफ दे होता है और क्या आपको पता है कि एक महिला अपनी ज़िंदगी के औसतन 4 साल पीरियड्स के दर्द में गुजार देती है.
क्या कभी आपने गेस किया कि एक महिला ज़्यादा से ज़्यादा कितने बच्चों को जन्म दे सकती है? शायद 10, 15, 20 लेकिन आप ये जानकार दंग रह जाएंगे कि सबसे ज्यादा बच्चों को जन्म देने का रिकॉर्ड जिस महिला के नाम है उसने कुल 69 बच्चों को जन्म दिया है.
एक रिसर्च के अनुसार महिलाओं की जीभ में मर्दों की तुलना में ज्यादा टेस्ट बड्स (स्वाद कलिकाएं) होते हैं. इसी वजह से उनमें स्वाद चखने की क्षमता ज़्यादा होती है.
एक रिसर्च के अनुसार औसतन मर्द दिन में छह बार झूठ बोलता है जो कि औरतों की तुलना में दोगुना है यानी पुरुष महिलाओं से ज़्यादा झूठे होते हैं.
झूठ बोलने में पुरुष अव्वल होते हैं तो रोने में महिलाएं. एक महिला एक साल में औसतन 30 से 64 बार रोती है वहीं एक आदमी 6 से 17 बार रोता है.
महिलाओं को सिर्फ तैयार होने में ही ज़्यादा समय नहीं लगता, बल्कि कौन से कपड़े पहने ये सोचने में भी वो मर्दों से ज़्यादा समय लगाती हैं. एक स्टडी के अनुसार हर महिला अपनी ज़िंदगी का एक साल यह सोचने में खर्च कर देती है कि कौन से कपड़े पहनने हैं.
गॉसिप करने में महिलाएं हमेशा पुरुषों से आगे रहती हैं. हालांकि हर महिला एक जैसी नहीं होती, मगर फिर भी महिलाएं पुरुषों से ज़्यादा बोलती हैं. स्टडी के अनुसार एक महिला एक दिन में औसतन 20,000 शब्द बोलती है, जो कि एक पुरुष की तुलना में 13,000 ज्यादा है.
महिलाएं जिन चीजों में पुरुषों से आगे हैं. उनमें से पलकें झपकाना भी एक है. एक तरफ जहाँ पुरुष एक मिनट में 11 बार पलकें झपकाते हैं वहीं महिलाएं एक मिनट में 19 बार पलकें झपकाती हैं.
सुंदरता बढाने के लिए क्रीम लगाने के बारे में तो आपने बहुत सुना होगा, लेकिन प्राचीनकाल में रोम की महिलाऐं सुंदरता बढ़ाने के लिए योद्धाओं का पसीना लगाती थीं.
अगर बात डरावने और इमोशनल सपनों के बारे में की जाए तो उसमें भी महिलाएं, पुरुषों से आगे हैं. उन्हें पुरुषों की तुलना में ऐसे सपने ज्यादा आते हैं.
ये है महिलाओं के बारे में बातें – महिलाएं खुद भी अपने बारे में ये फैक्ट्स पढ़कर हैरान हो रही होंगी. तो चलिए अब इसे अपने दोस्तों को भी शेयर कर दीजिए.