ENG | HINDI

मरने से पहले रावण ने लक्ष्मण से कही थी 6 ज़रूरी बातें, जो हर किसी को जाननी चाहिए

बातें जो रावण ने मरते समय लक्ष्मण को कही

बातें जो रावण ने मरते समय लक्ष्मण को कही – विजयदशमी यानी दशहरा का त्योहार हमारे देश में बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है.

इसी दिन भगवान विष्णुज के अवतार श्री राम ने रावण का वध किया था. रावण महाज्ञानी पंडित और भगवान शिव का परम भक्त, लेकिन उसके अहंकार ने उसका अंत कर दिया. लंका युद्ध में जब रावण मरने की कगार पर पहुंच गया तो मरने से पहले उसने श्रीराम के प्रिय भाई लक्ष्मण को ज़िंदगी से जुड़ी कुछ बेहद जरुरी बातें बताई थी.

अपने अंतिम समय में रावण ने जो कहा वो बातें बहुत सही थी और हर इंसान को ये जाननी चाहिए.

चलिए आपको बताते हैं बातें जो रावण ने मरते समय लक्ष्मण को कही –

  • जब भी कोई शुभ काम करना हो तो उसे तुरंत कर लेना चाहिए. रावण ने लक्ष्मण से कहा कि जैसा कि मैंने श्रीराम की शरण में आने में देरी कर दी.
  • अपने शत्रु को कभी कमजोर मत समझो, जैसा कि मैंने हमेशा राम और हनुमान को समझा.
  • अपने जीवन का कोई राज हो तो उसे किसी को भी नहीं बताना चाहिए, क्योंकि विभीषण रावण की मृत्यु का राज जानते थे.
  • अपने आसपास या साथ में काम करने वाले लोगों और भाई से कभी भी दुश्मनी नहीं करनी चाहिए. ये इससे आपको बहुत नुकसान होता है.

  • हमेशा उस व्यक्ति पर भरोसा करो जो आपकी आलोचना करता हो. यानी हमेशा आपकी तारीफ करने वाला असल में आपका भला चाहता ही नहीं है.
  • हमेशा खुद को विजेता मानने की गलती नहीं करनी चाहिए भले ही हर बार आपकी जीत होती रहे.

ये है वो बातें जो रावण ने मरते समय लक्ष्मण को कही – रावण को भले ही बुराई का प्रतीक माना जाता है, लेकिन उसकी कहीं ये सारी बातें बिल्कुल सच है और आज के दौर में भी हर इंसान को इसे फॉलो करना चाहिए. रावण अहंकारी था, लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता की वह बहुत ज्ञानी भी था.