बातें जो लड़कियों को नहीं बोलनी चाहिए – लड़के और लड़कियां दोनों ही एक-दूसरे से बहुत अलग होते हैं।
चाहे बात पसंद-नापसंद की हो, शौक की हो, फ्यूचर प्लान्स की हो या फिर लाइफ को देखने के नज़रिए की, दोनों ही एक-दूसरे से बिल्कुल अलग होते हैं।
लड़कियों को पाउट का शौक होता है तो लड़कों को आउट देखने में मज़ा आता है, लड़कियों को एक कलर के डिफरेंट शेड्स तक मालूम होते हैं तो वहीं लड़के कलर कॉम्बिनेशन में ही उलझे रहते हैं। वैसे इसमें कोई बुराई नहीं है, दोनों एक-दूसरे से डिफरेंट हैं इसलिए एक-दूसरे के पूरक हैं।
वैसे आपको बता दें कि लड़कियों को लेकर जो कुछ धारणाएं थी, वो आज बदल रही हैं, आज लड़कियां लड़कों से कदम मिलाकर चल रही हैं और इसलिए अब लड़कियों को ये ”सो कॉल्ड गर्ली डायलॉग्स” बोलना अब आपको बंद कर देना चाहिए क्योकि लड़कियां इन्हे सुन-सुनकर थक चुकी हैं।
आइए आपको बताते हैं बातें जो लड़कियों को नहीं बोलनी चाहिए –
बातें जो लड़कियों को नहीं बोलनी चाहिए –
1- क्रिकेट का ‘क’ भी पता है तुम्हे-
एक वक्त ज़रूर ऐसा था जब लड़कियों को क्रिकेट में दिलचस्पी नहीं था और शायद इसलिए उन्हे क्रिकेट के बारे में जानकारी भी नहीं थी लेकिन अब ना केवल लड़कियो को क्रिकेट, क्रिकेटर्स बल्कि क्रिकेट से जुड़े हर पहलू की जानकारी होती है लेकिन फिर भी गाहे बगाहे उन्हे ये सुनने में मिल ही जाता है लेकिन अगर वो क्रिकेट देख रही हैं तो ज़रूर इसके पीछे की वजह विराट कोहली ही होंगे !
2- लड़की होकर साड़ी पहनना नहीं आता-
अब इसमे भला कौन सी बड़ी बात है लेकिन फिर भी अगर किसी लड़की को साड़ी पहननी ना आती हो तो उसे ये सुनने को मिल ही जाता है कि लड़की होकर साड़ी पहनना नहीं आता !
3- लड़की और ड्राइविंग ना बाबा ना-
अब बताइए ज़रा ये कौन सी बात हुई, अगर लड़की ड्राइविंग कर रही हैं तो इसमें कौन सी बड़ी बात है लेकिन फिर भी लड़कियों के हाथ में कार की चाबी थमाते हुए, उन्हे ड्राइविंग सीट पर बैठता देखते हुए लड़के ज़रूर पूछ लेते हैं ”आर यू श्योर कि तुम ड्राइव कर लोगी ?”
4- लड़की होकर खाना बनाना नहीं आता-
आज के ज़माने भी ये ज़रूर समझा जाता है कि अगर लड़की हैं तो उनके माथे पर परफेक्ट कुक का टैग लगा होना बहुत ज़रूरी है।
5- लड़की होकर सीटी बजाना आता है !-
ये भी एक अलग ही बात है, ज़रा बताइए सीटी बजाने के लिए भी अब क्या जेंडर चेंज करवाया जाएगा !
6- लड़की और सेटल होना-
जहां लड़कों के लिए सेटल होने का मतलब अच्छी कमाई समझा जाता है तो वही लड़कियों की बात आते ही ये बात एकदम बदल जाती है और उनके लिए सेटल होने का मतलब सीधा शादी करना होता है, मतलब बात बिल्कुल ही अपोजिट है।
7- लड़की होकर टेक्निकल स्टफ कैसे पता है ?
माना कि हर बार लड़कियों को टेक्निकल स्टफ की नॉलेज थोड़ा कम होती है लेकिन अगर नॉलेज है तो इसके लिए भी उन्हे ये डायलॉग सुनने को मिल जाता है कि लड़की होकर टेक्निकल स्टफ कैसे पता है ?
अब वक्त काफी बदल चुका है और वक्त के साथ काफी कुछ बदला है, ऐसे में हम छोटी बात पर लड़कियों को इस तरह के डायलॉग्स बोलना गलत है और ज़रूरी है कि अब इस सोच की बदल ही दिया जाए।
ये है वो बातें जो लड़कियों को नहीं बोलनी चाहिए – यूं तो हम यहां किसी को सही या गलत नहीं कर रहे, ये तो बस कुछ ऐसी बाते हैं जो अक्सर लड़कियों को सुनने को मिल जाती है और इन्हे हल्के-फुल्के अंदाज़ में आप तक पहुंचाना हमने ज़रूरी समझा।