ENG | HINDI

दिवाली के दिन इन 7 काम को करने से माता लक्ष्मी क्रोधित होकर लौट जाती हैं !

दिवाली के दिन

5 – बड़ों का अपमान न करें

शास्त्रों में लिखा है कि अपनों से बड़ों का हमेशा आदर और सम्मान करना चाहिए. कभी भी उनसे गलत तरीके से बात नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से देवी-देवता क्रोधित होते हैं. इसलिए दिवाली के दिन अपने से बड़ों को आदर और सम्मान दें.

elderlycouple

1 2 3 4 5 6 7