हिंदू धर्म में भगवान नीलकंठ शिव शंकर सबसे जल्दी प्रसन्न होने वाले भगवान माने जाते हैं और हिंदी पंचाग में भी बारह महीनों में सावन के महीने का विशेष महत्व माना जाता है.
इस महीने में डमरूधारी को मनाकर अपनी सारी महत्वाकांक्षाएं पूरी की जाती हैं.
तो आइए आपको बताते हैं सावन के महीने में ना करनेवाले काम –
सावन के महीने में ना करनेवाले काम –
1. शिवलिंग पर न चढ़ाएं हल्दी
शिवजी की पूजा करते समय ध्यान रखें कि शिवलिंग पर हल्दी नहीं चढ़ानी चाहिए. हल्दी जलाधारी पर चढ़ानी चाहिए. हल्दी स्त्री से संबंधित वस्तु है. शिवलिंग पुरुष तत्व से संबंधित है और ये शिवजी का प्रतीक है. इस कारण शिवलिंग पर नहीं, बल्कि जलाधारी पर हल्दी चढ़ानी चाहिए. जलाधारी स्त्री तत्व से संबंधित है और ये माता पार्वती की प्रतीक है.
2. दूध के सेवन से करें परहेज
सावन में संभव हो तो दूध का सेवन न करें. अगर दूध का सेवन करना हो तो खूब उबालकर ही प्रयोग में लाएं. कच्चा दूध प्रयोग में न लाएं. सावन में दूध के बजाय दही का सेवन कर सकते हैं.
3. बुरे विचारों से बचें
सावन माह में किसी भी प्रकार के बुरे विचार लाने से बचें, जैसे दूसरों को नुकसान पहुंचाने के लिए योजना बनाना, अधार्मिक काम करने के लिए सोचना, स्त्रियों के लिए गलत सोचना इत्यादि. इस माह में अच्छे साहित्य या धर्म संबंधी किताबों का अध्ययन करना चाहिए, इससे बुरे विचार दूर होते हैं.
4. देर से पूजा ना करे
सुबह का समय पूजा के लिए विशेष माना जाता है, इस कारण यदि आप शिवजी की कृपा पाना चाहते हैं तो आपको सुबह बिस्तर जल्दी छोड़ देना चाहिए. जल्दी जागें और स्नान आदि कार्यों के बाद शिवजी की पूजा करें. इससे आपको जल्द ही मनचाहे फल की प्राप्ति होगी.
5. क्रोध को अपने उपर हावी न होने दें
शिवजी की कृपा पाने के लिए खुद को शांत रखना बहुत जरूरी है. क्रोध से मन अशांत हो जाता है और ऐसे में पूजा नहीं की जा सकती है. क्रोध से मन की एकाग्रता और सोचने-समझने की शक्ति खत्म हो जाती है.
6. घर में शांति का माहौल बनाएं
सावन माह में इस बात का विशेष ध्यान रखें कि घर में क्लेश ना हो. जिन घरों में क्लेश होता है, अशांति रहती है, वहां देवी-देवता निवास नहीं करते हैं. सावन माह में शिवजी की कृपा चाहते हैं तो घर में प्रेम बनाए रखें और एक-दूसरे की गलतियों को भूलकर आगे बढ़ें.
7. नॉनवेज खाने से बचें
नॉनवेज खाना बनाने के लिए जीव हत्या की जाती है. जीव हत्या पाप है. मांसाहार को छोड़कर इस पाप से बचें. इसके अलावा भोजन में दाल, रोटी और चावल का प्रयोग करें. इससे प्रभु भी प्रसन्न होंगे और आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा.
8. किसी का अपमान न करें
वैसे तो हमेशा ही हमें सिखाया जाता है कि किसी का अपमान न करें, लेकिन सावन माह में इस बात का विशेष ध्यान रखें कि बुजुर्ग व्यक्ति, गुरु, भाई-बहन, जीवन साथी, माता-पिता, मित्र और ज्ञानी लोगों का अपमान न करें. अन्यथा शिवजी की कृपा प्राप्त नहीं हो पाती है.
9. जीव – जन्तु की हत्या से बचें
सावन वर्षा ऋृतु का महीना है. इस महीने में कई जीव—जन्तु जमीन से बाहर निकलने लगते हैं. इस दौरान ध्यान रखें कि किसी भी जीव की आपसे अनजाने में भी हत्या न हो जाएं.
10. हरी पत्तेदार सब्जी खाना है वर्जित
सावन में साग खाने से बचें. हालांकि साग सेहत के लिए गुणकारी माना गया है, लेकिन सावन में साग में वात बढ़ाने वाले तत्व की मात्रा बढ़ जाती है. इसलिए साग गुणकारी नहीं रह जाता है. दूसरा इन दिनों कीट पतंगों की संख्या बढ़ जाती है और साग के साथ घास-फूस भी उग आते हैं जो सेहत के लिए हानिकारक होते हैं.
ये थे सावन के महीने में ना करनेवाले काम – भोले बाबा को मनाने के लिए सावन के महीने में ना करनेवाले काम पर ध्यान जरूर दीजिये. इससे न केवल आपकी इच्छा पूर्ति होगी, बल्कि आप खुश भी रहेंगे.
वेश्याओं के रेड लाइट इलाके में हर रोज़ सजती है जिस्मफरोशी की मंडी. इस मंडी…
संघर्ष करनेवालों की कभी हार नहीं होती है. जो अपने जीवन में संघर्षों से मुंह…
वैष्णों देवी माता का मंदिर कटरा से करीब 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.…
धन-दौलत की चाह रखनेवाले हमेशा धन की देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करते हैं. माता लक्ष्मी…
साल के बारह महीनों में रमज़ान का महीना मुसलमानों के लिए बेहद खास होता है.…
उज्जैन के क्षिप्रा नदी के पूर्वी किनारे पर बसा है उज्जैन के राजा महाकालेश्वर का…