9. बाहर भोजन ना करें
नवरात्रों के दिनों में व्यक्ति को बाहर भोजन नहीं करना चाहिए. आपको नहीं पता होता है कि किस तरह का भोजन कोई आपको खीला रहा है. इसलिए बाहर का भोजन ना करें.
ये 9 काम जो नवरात्रों में नहीं करने चाहिए – तो नवरात्रों में भक्तों को इन 9 चीजों का ध्यान रखना चाइये. आपकी यह आदतें आपकी पूजा तो खराब करती ही हैं, साथ ही इनमें से कुछ चीजें आपकी सेहत को भी भारी नुकसान पहुचाती हैं.