काम जो नवरात्रों में नहीं करने चाहिए – माता के नवरात्रों की तैयारी तो सभी भक्त कर ही चुके होंगे.
पूजा की सामग्री से लेकर कलश स्थापना तक की तैयारी हो ही चुकी होंगी. लेकिन भक्तों को एक असली तैयारी करनी चाहिए, वह भक्त लोग नहीं करते हैं. असल में हम अपनी आत्मा को साफ़ नहीं करते हैं.
तो आइये जानते हैं कि कौनसे काम जो नवरात्रों में नहीं करने चाहिए –
काम जो नवरात्रों में नहीं करने चाहिए –
1. सेक्स जैसी चीजों से दूर रहें
नवरात्रों में सबसे पहले आप यह जान लें कि खुद को अश्लील सामग्री से दूर कर लें. नवरात्रे के दिन सात्विक जीवन जीने के लिए हैं. व्यक्ति को इन दिनों में माता की आराधना ही करनी चाहिए. माता से शक्ति प्राप्त करें और अपने जीवन को सही दिशा देने का प्रयास करें. इसलिए जरुरी है कि आप कामवासना से खुद को अलग कर लें.
2. शराब और नशीले पदार्थों से दूर रहें
आप अगर व्रत रखते हैं तब तो आप सिगरेट से भी दूर रहें. खाली पेट होने पर यह जहर का काम करती है. नवरात्रों में जरुरी है हर हिन्दू व्यक्ति को शराब से दूर रहना चाहिए. यह वस्तु राक्षसी तत्वों वाली है और माता को यह चीजें पसंद नहीं हैं.
3. घर में प्याज-लहसुन उपयोग न किये जाये
प्याज और लहसुन को भी इन दिनों घर से दूर रखना चाहिए. प्याज तामसिक तत्वों वाली चीज है. प्याज और लहसुन खाने से कामवासना जैसी चीज शरीर में बढ़ती है. इसलिए यह दोनों चीज सात्विक नहीं हैं और इनसे व्यक्ति को दूर रहना चाहिए.
4. किसी का बुरा नहीं करना है
आप एक बात का ध्यान रखें कि आपको किसी भी व्यक्ति के साथ इन दिनों में गलती से भी बुरा नहीं करना है. नवरात्रों में जितना हो सके जुबान से अच्छे शब्द बोलते हैं और मीठी वाणी से सबका दिल जीतना है.
5. मांस से दूर रहो
जो लोग मांसाहारी हैं और इस तरह की चीजें खातें हैं, उनको नवरात्रों में मांस से दूर ही रहना चाहिए. घर का व्यक्ति या तो ईश्वर में विश्वास ना रखे या फिर वह इस तरह की चीजों का उपयोग ना करें.
6. बाल और शेव ना बनवायें मर्द
मर्दों को शेव और बाल इन दिनों में नहीं बनवाने चाहिए. नवरात्रों में तो मर्दों को नाई या सलून से दूर ही रहना चाहिए.
7. महिलायें ना उपयोग करें ब्यूटी प्रोडक्ट
नवरात्रों के अन्दर महिलाओं को ब्यूटी प्रोडक्ट्स से दूर रहना चाहिए. आपको नहीं पता है कि किस प्रोडक्ट में कौन-सी चीज मिली हुई है. इसलिए माता-बहनें ब्यूटी प्रोडक्ट्स से दूर रहें.
8. यदि मासिक धर्म हैं तो
यदि महिलाओं के मासिक धर्म नवरात्रों के बीच में आये हैं तो इनको व्रत नहीं करना चाहिए. ऐसा बताया जाता है कि मासिक धर्म के सात दिन बाद तक पूजा अगर महिलायें ना करें तो बेहतर है. यदि किसी से साथ ऐसा है तो वह व्रत-पूजा ना करे.
9. बाहर भोजन ना करें
नवरात्रों के दिनों में व्यक्ति को बाहर भोजन नहीं करना चाहिए. आपको नहीं पता होता है कि किस तरह का भोजन कोई आपको खीला रहा है. इसलिए बाहर का भोजन ना करें.
ये 9 काम जो नवरात्रों में नहीं करने चाहिए – तो नवरात्रों में भक्तों को इन 9 चीजों का ध्यान रखना चाइये. आपकी यह आदतें आपकी पूजा तो खराब करती ही हैं, साथ ही इनमें से कुछ चीजें आपकी सेहत को भी भारी नुकसान पहुचाती हैं.
भारत को आजादी दिलाने में अनेक क्रांतिकारियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, पूरे…
मेष राशि आप अपने व्यापार को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में…
भारत देश के अंदर लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. डॉक्टर्स और…
साल 2020 को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई हैं. इन भविष्यवाणियों में बताया गया है…
कोरोना वायरस का कहर लोगों को लगातार परेशान करता हुआ नजर आ रहा है और…
राजस्थान सरकार की शुरू हुई अग्नि परीक्षा उम्मीद थी कि सचिन पायलट को राजस्थान का…