2. शराब और नशीले पदार्थों से दूर रहें
आप अगर व्रत रखते हैं तब तो आप सिगरेट से भी दूर रहें. खाली पेट होने पर यह जहर का काम करती है. नवरात्रों में जरुरी है हर हिन्दू व्यक्ति को शराब से दूर रहना चाहिए. यह वस्तु राक्षसी तत्वों वाली है और माता को यह चीजें पसंद नहीं हैं.