ये 10 ग़लतियाँ 20+ की उम्र में हरगिज़ ना करना वरना बहुत पछताओगे!

20+ की उम्र ज़िन्दगी का एक ऐसा हिस्सा है जहाँ हम होश से कम और जोश से ज़्यादा काम लेते हैं| लगता है सब कुछ मुमकिन है, हमें सब पता है और दुनिया हम ही बदलेंगे! दुनिया का तो पता नहीं पर बहुत बार अपनी ज़िन्दगी बदल डालते हैं, वो भी ग़लत दिशा में!

ज़रा इन 10 ग़लतियों से बच के रहना अगर ज़िन्दगी में आगे चलकर पछताना नहीं है तो:

10) पैसों के लिए काम करना

करियर शुरू कर रहे हों या करने का प्लैन हो तो ये सोच कर करना कि इस से आपके सपने पूरे होंगे, करियर कुछ ख़ास बनेगा! सिर्फ़ पैसों को मद्देनज़र रखते हुए कुछ मत करना, वो तो हर कोई कमा लेता है!

9) मोहब्बत के सपने

जवानी के इस पड़ाव पर लगने लगता है कि यही सही वक़्त है मोहब्बत का! हमेशा याद रखो, प्यार का कोई सही या ग़लत वक़्त नहीं होता और उसे जब होना है, हो जाएगा! फ़िलहाल करियर पर ध्यान दो!

8) आदमी बनो, बनने का दिखावा नहीं

जो बनना चाहते हो ज़िन्दगी में, उसके लिए काम करो, मेहनत करो ना कि उस तरह बनने की सिर्फ़ एक्टिंग करते रहो दिन भर! सीईओ बनना है तो उसके लिए जान डाल दो करियर में, सिर्फ़ सीईओ की तरह चलने-कपड़े पहनने-बातें करने-आर्डर देने का दिखावा मत करो!

7) हसरतों को ज़रुरत मत बनाओ

चाहतें तो ढेरों होती हैं लेकिन मुसीबत तब हो जाती है जब हम उन्हें अपनी ज़रुरत बना लेते हैं! इन में फ़र्क करना सीखो!

6) परिवार

ज़्यादातर लोग ये भूल जाते हैं कि आप ज़िन्दगी में कहीं भी पहुँच जाओ, कैसा भी करियर बना लो, परिवार फिर भी परिवार रहता है और हर पड़ाव पर वही आपके साथ रहता है!

5) बेकार की नौकरी

कई बार हम सिर्फ़ इसलिए नौकरी करते रहते हैं कि पैसे आ रहे हैं या शायद इसलिए कि चलो हाथ में कुछ काम है! यह ग़लत सोच है!

4) दुनिया के पीछे चलना

कुछ भी हो जाए दोस्तों, रास्ता अपना ही चुनना, बात अपने ही दिल की सुनना! चाहे कितना ही मुश्किल हो ये करना, दुनिया के पीछे चलकर आपको कुछ नहीं मिलेगा!

3) सीखने की उम्र

अगर आपको लगने लगा है कि स्कूल-कॉलेज हो गया, अच्छी नौकरी मिल गयी और अब कुछ नहीं सीखना तो ये ज़िन्दगी की सबसे बड़ी ग़लत सोच होगी! बेहतरी के लिए सोचते रहना और सीखते रहना एक कभी ना ख़त्म होने वाला काम है!

2) ग़लत लड़कियों का साथ

कुछ लड़कियाँ आपका जीवन संवार देंगीं और कुछ उसे नरक बना देंगी! सही पार्टनर का चुनाव करना बेहद ज़रूरी है! ज़रूरी नहीं है कि हर लड़की का राजकुमार बनना है आपको, बस आप वो करिये जो आप कर सकते हैं!

1) ग़लत दोस्त

दोस्तों का हम सबके जीवन पर बहुत प्रभाव रहता है| अगर दोस्त ऐसे मिले जो आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देते हैं, आपको सही रास्ते पर चलने में मदद करते हैं, आपके और अपने वक़्त की क़ीमत समझते हैं तो समझ लीजिये आपकी लॉटरी लग गयी! वरना, फँस गए हो यार, बच के निकलो!

इन ग़लतियों से बचना दोस्तों, एक ही ज़िन्दगी है और जवानी एक ही बार मिलती है! कोशिश करो सही रास्ते पर चलो और एक ख़ुशहाल ज़िन्दगी का निर्माण करो!

Nitish Bakshi

Share
Published by
Nitish Bakshi

Recent Posts

क्या मरने के बाद जब आत्मा स्वर्ग या नरक जाती है तो वह पल हमें याद रहते हैं?

सवाल बेहद पेचीदा है इस सवाल का जवाब वैज्ञानिक रूप से तो व्यक्ति को तभी…

5 years ago

कोरोना वायरस: क्या है कोरोना, कैसे फैलता है यह और कैसे कोरोना वायरस से बचना है, सब कुछ है इस एक आर्टिकल में

दुनिया भर के देश इस समय कोरोना वायरस के चलते दहशत में हैं. कोरोनावायरस से…

5 years ago

दिल्ली में दंगे हुए तो यह धर्म पूरी तरह से हो जायेगा खत्म, नहीं रहेगा इसका इतिहास में भी नाम

दिल्ली के अंदर कई सालों के बाद इस तरीके के दंगे भड़के कि जिनके अंदर…

5 years ago

दिल्ली हिंसा के दौरान ताहिर हुसैन आप के नेताओं से क्या बात कर रहा था, हकीकत आपको हैरान कर देगी

दिल्ली में हुए दंगों के अंदर जिस तरीके से आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर…

5 years ago

फांसी से पहले निर्भया के दोषियों ने खाने में क्या माँगा है जरूर पढ़िए

निर्भया केस में फंसे हुए तीनों अपराधियों की फांसी 3 मार्च को सुबह-सुबह हो सकती…

5 years ago

निर्भया केस: पवन जल्लाद दोषियों को फांसी देने जेल आया, कल इतने बजे का समय हुआ पक्का 

निर्भया केस में दोषियों को फांसी देना अब 3 मार्च को पक्का नजर आ रहा…

5 years ago