8) आदमी बनो, बनने का दिखावा नहीं
जो बनना चाहते हो ज़िन्दगी में, उसके लिए काम करो, मेहनत करो ना कि उस तरह बनने की सिर्फ़ एक्टिंग करते रहो दिन भर! सीईओ बनना है तो उसके लिए जान डाल दो करियर में, सिर्फ़ सीईओ की तरह चलने-कपड़े पहनने-बातें करने-आर्डर देने का दिखावा मत करो!