1) ग़लत दोस्त
दोस्तों का हम सबके जीवन पर बहुत प्रभाव रहता है| अगर दोस्त ऐसे मिले जो आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देते हैं, आपको सही रास्ते पर चलने में मदद करते हैं, आपके और अपने वक़्त की क़ीमत समझते हैं तो समझ लीजिये आपकी लॉटरी लग गयी! वरना, फँस गए हो यार, बच के निकलो!
इन ग़लतियों से बचना दोस्तों, एक ही ज़िन्दगी है और जवानी एक ही बार मिलती है! कोशिश करो सही रास्ते पर चलो और एक ख़ुशहाल ज़िन्दगी का निर्माण करो!