हर लड़की चाहती है कि उसका पति या बॉयफ्रेंड उस के साथ अपने दिल की बात कहे, अपने मन के एहसास, भावनाएँ बाँटे लेकिन लड़कों के लिए ये कर पाना सबसे मुश्किल काम होता है|
फिर भी लड़के चाहते ज़रूर हैं कि लड़कियाँ उनके मन की बात जानें और उसके लिए वो पुरज़ोर कोशिश भी करते हैं|
आईये बताऊँ ऐसी कौन सी 10 बातें हैं जो लड़के सोचते हैं और लड़कियों को बताना चाहते हैं:
1) लड़के भी “आई लव यू” कहते हैं लेकिन उनका तरीक़ा अलग होता है! वो लफ़्ज़ों का इस्तेमाल नहीं करते पर ऐसा कुछ करते हैं जिस से उनकी गर्लफ्रेंड या पत्नी की ज़िन्दगी आसान हो सके| जैसे कि घर के कामों में हाथ बंटा देना, बिना माँगे कोई तोहफ़ा ले आना, वगैरह वगैरह!
2) ये बात सच है कि आदमी कमिटमेंट यानि कि शादी का वायदा करने से घबराते हैं और बहुत समय लेते हैं लेकिन एक बार जो कमिटमेंट कर दी, तो फिर पूरी तरह निभाते हैं!
3) लड़कियाँ आम तौर पर अपने दिल की बात कह कर, अपने एहसास बयान कर के रिश्तों को मज़बूत करती हैं और अपने बॉयफ्रेंड के क़रीब आती हैं लेकिन लड़के बिलकुल इसका उल्टा करते हैं! उन्हें लगता है साथ में घूम-फिर कर या कोई स्पोर्ट्स का हिस्सा बनकर या कुछ और नहीं तो सेक्स के ज़रिये वो रिश्तों में क़रीबीपन लाने की कोशिश करते हैं!
4) आप कुछ भी समझिए लेकिन लड़कों को अपने लिए अलग से वक़्त चाहिए ही होता है! चाहे वो जिम जाएँ या वीडियोगेम खेलें या दोस्तों के साथ कुछ देर मटरगश्ती कर आएँ, लेकिन उसी तरह वो अपने आप को फ्रेश कर पाते हैं! अगर ये बात लड़कियाँ समझ जाएँ और लड़कों को बदलने की कोशिश ना करें तो कई रिश्ते टूटने से बच सकते हैं!
5) बहुत ही ख़ास बात है लड़कों के बारे में कि वो इशारे नहीं समझते! मतलब, आपकी आवाज़ कैसी है, किस टोन में आप बोल रही हैं, चेहरे के हाव-भाव क्या हैं, वो इन बातों पर ज़्यादा तवज्जोह नहीं देते! इसलिए आप उनसे जो भी कहना चाह रही हैं, साफ़ शब्दों में कहिये, इशारों में मत समझाइये!
6) ये तो ख़ैर सबको पता है कि लड़के सेक्स के बारे में बहुत, जी हाँ, बहुत ज़्यादा सोचते हैं! शायद हज़ारों ख़याल आते हैं उनके मन में सेक्स को लेकर लेकिन ध्यान रहे, सोचने और करने में बहुत फ़र्क है! इसलिए बेकार में उन पर हर वक़्त शक़ मत कीजिये, वो सेक्स के बारे में सोचना बंद नहीं करेंगे! लेकिन हाँ, आप के साथ चीटिंग भी नहीं करेंगे!
7) अब जब आप जानती ही हैं कि लड़के सेक्स के बारे में बहुत सोचते हैं, ये भी जान लीजिये कि वो ये भी चाहते हैं कि सेक्स की शुरुआत कभी-कभी उनकी पार्टनर की तरफ़ से भी हो! ऐसा करने से उन्हें आपके साथ सेक्स करने में और भी सैटिसफ़ैक्शन मिलता है!
8) आदमी बुरी यादों और बुरी घटनाओं को दिल पर ज़्यादा नहीं लगाते और ना ही उनके बारे में ज़्यादा सोच-सोच कर दिल को दुखाते हैं! बल्कि कल रात हुए आपके उनके साथ झगड़े को सुबह तक भुला भी डालते हैं!
9) अगर आप उनसे बात कर रही हैं और वो सिर्फ़ चुपचाप सुन रहे हैं बिना कुछ भी कहे तो ऐसा नहीं है कि वो आपकी बात सुन के अनसुनी कर रहे हैं या उन्हें आपकी बातों में कोई दिलचस्पी नहीं है! वो सिर्फ़ इसलिए कि लड़के बोलते थोड़ा कम हैं और कई बार सिर्फ़ चुप रहकर आपकी बात को ध्यान से सुन रहे होते हैं ताक़ि आप अपना दिल हल्का कर सकें!
10) हर आदमी जो एक गहरे रिश्ते में है, उसे उस रिश्ते के खोने का डर हमेशा रहता है! सिर्फ़ आपने ही नहीं, आपके पार्टनर ने भी इस रिश्ते में अपने इमोशंस, अपनी एनर्जी, अपना वक़्त लगाया होता है और वो उसे किसी भी कीमत पर खोना नहीं चाहता!
इन बातों को जान कर अब शायद आपका आपके पार्टनर के साथ व्यवहार में कुछ बदलाव दिखेगा, यही उम्मीद है! आशा है आपके रिश्ते और भी मज़बूत हों!
मुस्लिम लोगों में एक पुरुष वर्ग ऐसा है जो कि शुरू से ही नरेंद्र मोदी…
अजीत डोभाल को यह खबर थी कि मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों से इस तरीके का…
ना सिर्फ पेट्रोल बम लोगों तक पहुंचाएं गए हैं बल्कि लोहे की रॉड और गुलेल,…
करावल नगर में ही 100 से ज्यादा वाहन जले हुए मिल रहे हैं लेकिन अंदर…
March 2020 horoscope: मार्च 2020 की शुरुआत होने वाली है और हर कोई जानना चाहता…
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मैच पहले…