आप निश्चित रूप से जल्दी-जल्दी में यह गलतियाँ तो जरूर करते होंगे. तो बाद में पछताने से बेहतर हो सकता है कि आप पहले ही संभल जाए.
तो आइये पढ़ते हैं अपनी वो मिस्टेक्स जो हम जल्दबाजी में अक्सर कर देते है-
1. जल्दी वाला बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड:-
युवा लोगों की यह बड़ी दिक्कत है कि उनको प्यार जैसी चीज भी काफी जल्दी-जल्दी चाहिए होतो है. अब इसको नाम दिया जाता है ‘पहली नजर का प्यार’ लेकिन अफ़सोस तब होता है जब पहली नजर का यह प्यार, कुछ ही दिनों में खत्म हो रहा होता है. बेशक यह लव कुछ ही समय में खत्म हो चुका होता है लेकिन जिंदगी भर जब यह किसी की यादों से आता रहता है तब ऐसा लगता है कि काश तब जल्दबाजी में यह कदम नहीं उठाया होता.
2. जल्दबाजी का कोर्स
अक्सर हम सभी का एक मौका मिलता है कि हम अपना करियर चुनें. तब हर युवा खुद को एक विजेता की तरह महसूस कर रहा होता है. दुसरे लोग आते हैं बातचीत करते हैं. लेकिन हम हैं कि बस जल्दबाजी में अपने लिए कोई भी कोर्स चुन लेते हैं. कई बार तो यह कदम दोस्तों की वजह से उठता है या कई बार बिना किसी सुनते हुए बस जल्दी-जल्दी. कई बार बाद में फिर पछतावा भी होता है कि काश किसी की सुन ली होती.
3. किसी दोस्त की मदद
दोस्ती का बुखार तो हमारे सर से तभी हटता है जब हम बच्चों के बाप बन जाते हैं. याद करो हर माँ-बाप कहते हैं कि बेटा तुझे तेरी दोस्ती ले डूबेगी. लेकिन हम कहाँ इस बात को सुनते हैं. हम तो बस दोस्ती के लिए जान देने पर तुले होते हैं. लेकिन सभी के साथ ऐसा जरुर होता है कि जल्दबाजी में हम दोस्त के लिए ऐसा जरुर कुछ करते हैं जिसकी वजह से बाद में हमें ही मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.
4. जल्दबाजी में दोस्त वाली को पटा लेना
दो दोस्त एक ही लड़की को चाहने लगते हैं. पहले यह बात दोनों को अच्छी लगती थी. लेकिन तब क्या हुआ जब लड़की दोनों को देखकर मुस्कुरा देती है. यहाँ पर भयंकर युद्ध शुरू होता है कि वो मेरी है-मेरी है. दोनों में से कोई एक आगे आता है तो जल्दी-जल्दी में लड़की पटा लेता है. अब लड़की तो मिल जाती है लेकिन दोस्त हमसे खो जाता है. इस बात का जब ज्ञान होता है तबतक बहुत देर हो चुकी होती है.
5. जल्दबाजी में दुखाया माँ का दिल
अब वैसे दिल तो हम अक्सर कई लोगों का तोड़ देते हैं लेकिन अगर आप युवा है तो अपनी माँ से जरुर जल्दबाजी में तेज़ आवाज से बात करते होंगे. अक्सर आप ऐसा करते रहे होंगे. लेकिन क्या आपको पता है आपकी जल्दबाजी उस माँ पर किस तरह से गुजरती होगी, जिसने आपको इतना बड़ा किया?
तो अब तक आप अगर जल्दबाजी में ऐसा करते आये हैं और अभी भी आप ऐसा करने वाले हों तो सावधान हो जाइये.
आपकी जल्दबाजी आपको परेशान भी करती है, तो आखिर वक़्त रहते पहले ही क्यों न अपनी गलतियां सुधार लें.
जल्दबाजी से देर भली…
भारत को आजादी दिलाने में अनेक क्रांतिकारियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, पूरे…
मेष राशि आप अपने व्यापार को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में…
भारत देश के अंदर लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. डॉक्टर्स और…
साल 2020 को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई हैं. इन भविष्यवाणियों में बताया गया है…
कोरोना वायरस का कहर लोगों को लगातार परेशान करता हुआ नजर आ रहा है और…
राजस्थान सरकार की शुरू हुई अग्नि परीक्षा उम्मीद थी कि सचिन पायलट को राजस्थान का…