जीवन शैली

शनिवार के दिन इन 10 चीजों को घर लाने का मतलब दुर्भाग्य को निमंत्रण देना !

घर में रोजमर्रा के इस्तेमाल में लाई जानेवाली चीजों की जब भी जरूरत पड़ती है हम उसे बाज़ार से खरीदकर ले आते हैं.

लेकिन इन चीज़ों को घर लाने के लिए हम किसी खास दिन या समय के बारे में नहीं सोचते.

घर में इस्तेमाल होनेवाली कई ऐसी चीजें हैं जिन्हें शनिवार के दिन घर नहीं लाना चाहिए.

शनिवार का दिन शनि देव का होता है. इसलिए ऐसा माना जाता है कि शनिवार के दिन कुछ चीजों को घर लाना अशुभ होता है और ये दुर्भाग्य को बुलावा देता है.

हम आपको बताते हैं कि वो कौन सी चीजें है जिन्हें शनिवार के दिन खरीदकर घर लाना अपने दुर्भाग्य को निमंत्रण देने के समान है.

1 – न खरीदें लोहे का सामान

शनिवार का दिन शनिदेव के लिए समर्पित है. इसलिए कहा जाता है कि इस दिन लोहे का कोई भी सामान नहीं खरीदना चाहिए. लोहे का सामान शनिवार को घर लाने पर शनि देव कुपित होते हैं. हालांकि इस दिन लोहे से बनी चीज़ों का दान करना अच्छा माना जाता है.

2 – तेल खरीदने से बचें

शनिवार के दिन तेल खरीदने से परहेज़ करना चाहिए. इस दिन तेल खरीदना रोगों को निमंत्रण देता है. लेकिन इस दिन तेल का दान करना शुभ होता है और काले कुत्ते को सरसों के तेल से बना हलुआ खिलाने से शनि की दशा टलती है.

3 – नमक साथ लाता है कर्ज

नमक खरीदना है, तो बेहतर होगा कि आप उसे शनिवार के बजाय किसी और दिन खरीदें. माना जाता है कि शनिवार को नमक खरीदने से घर पर कर्ज बढ़ने की संभावना होती है.

4 – कैंची लेकर आता है रिश्तों में तनाव

कैंची का इस्तेमाल घर में कागज़ या कपड़े काटने के अलावा और कई कामों के लिए किया जाता है. लेकिन कैंची को शनिवार के दिन नहीं खरीदना चाहिए. क्योंकि इस दिन कैंची जिसके भी घर में जाती है वहां रिश्तों में तनाव लेकर आती है.

 5 – काला तिल साथ लाती है बाधा

काले तिल का उपयोग रसोई के साथ ही पूजा के लिए भी किया जाता है. शनि देव को खुश करने के लिए काले तिल का दान किया जाता है.

लेकिन शनिवार के दिन तिल खरीदना अशुभ माना जाता है. कहा जाता है कि इस दिन तिल खरीदने से कार्यों में बाधा आने लगती है और काम बिगड़ने लगते हैं.

6 – काले जूते खरीदने से बचें

ज्यादातर लोग काले जूते पहनना पसंद करते हैं. अगर आप जूता खरीदना चाहते हैं तो शनिवार के दिन आपको जूता खरीदने से बचना चाहिए.

इसके पीछे मान्यता यह है कि शनिवार को खरीदे गए काले जूते पहनने वाले शख्स को उसके कामों में असफलता मिलने लगती है.

7 – ईंधन खरीदने से होगा कष्ट

रसोई के लिए केरोसीन, सिलेंडर गैस, माचिस जैसी चीजें काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है. इस तरह के ज्वलनशील पदार्थों को शनिवार के दिन घर नहीं लाना चाहिए. कहा जाता है कि शनिवार को घर लाया गया ईंधन परिवार को कष्ट पहुंचाता है.

8 – झाडू से आती है दरिद्रता

झाडू न सिर्फ घर की सफाई के काम आता है बल्कि झाड़ू लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी होता है. लेकिन झाडू को कभी भी शनिवार के दिन नहीं खरीदना चाहिए. इस दिन घर में झाडू लाने से दरिद्रता आती है.

9 – अनाज पीसने की चक्की

इस दिन अनाज पीसने की चक्की भी नहीं खरीदनी चाहिए. माना जाता है कि इस दिन चक्की लाने से परिवार में तनाव की स्थिति बन जाती है और इस चक्की के आटे से बना खाना भी कई तरह के रोगों को बुलावा देता है.

10 – स्याही न खरीदें

कलम में उपयोग की जानेवाली स्याही को शनिवार के दिन नहीं खरीदना चाहिए. इससे मनुष्य को अपयश का सामना करना पड़ता है. कागज़, कलम और स्याही खरीदने के लिए सबसे अच्छा दिन गुरूवार को माना जाता है.

बहरहाल इन चीज़ों के साथ आनेवाले दुर्भाग्य को टालना आसान है.

बस हमे इस बात का ध्यान रखना होगा कि इन चीज़ों को शनिवार के दिन की बजाय किसी और दिन खरीदें.

Anita Ram

Share
Published by
Anita Ram

Recent Posts

अगर हनुमान से यह भूल न होती तो बच सकती थी भगवान श्रीराम की जान

भगवान राम और उनके भाई लक्ष्मण की मृत्यु सरयू में जल समाधि लेने के कारण…

6 years ago

इन 10 बॉलीवुड सितारों को अंतिम समय में उनके परिवार ने त्याग दिया

सितारे जिनको परिवार ने त्याग दिया - देखी जमाने की यारी, बिछड़े सभी बारी-बारी गुरुदत्त…

6 years ago

किसी का हाथ देखकर यूं पता लगाये भविष्य में होने वाले बच्चों की संख्या

हस्त रेखा विज्ञान के अनुसार आपके हाथों की रेखाओं में आपके भविष्य की तमाम जानकारियां…

6 years ago

नमस्‍कार के पीछे है वैज्ञानिक रहस्य, क्या आप जानते है ?

नमस्‍कार हमारी संस्‍कृति का हिस्‍सा है. नमस्‍कार सदियों से हमारी जीवन शैली से जुड़ा हुआ…

6 years ago

वो दुनिया जो डूब गई पानी के नीचे, आज भी उनकी वहा मौजूदगी है

कुछ ऐसे अस्तित्व होते है, जो किसी के मिटाए नहीं मिटते. तेजस्वी ताकत को इस…

6 years ago

सबसे बड़े भारतीय खजानो की अभी तक नहीं की गई खोज

भारत देश एक समय में सोने  की चिड़िया कहलाता था. इस चिड़िया का फायदा कई…

6 years ago