बचपन से ही हम सब एक हीरो, न न, बल्कि एक सुपरहीरो बनने का सपना देखते रहे हैं|
पानी पर चल पाना, हवा में उड़ जाना, एक पल मुंबई तो अगले पल दिल्ली में होना| ऐसे कितने ही सपने हमारे मन में पैदा होते हैं पर आज तक यह संभव न हो सका|
लेकिन अब साइंस के आविष्कार उस मार्ग पर दौड़ चली है जहाँ ऐसे और इनके जैसे और भी ढ़ेरों सपने पूरे हो जायेंगे.
आईये जीवन बदलने वाले ऐसे ही कुछ आविष्कारों से आपको अवगत कराएं!
१) नाईटविज़न ऑयड्रॉप्स
अँधेरा होते ही हम सब अपने आप को असहाय महसूस करते हैं क्योंकि देखने के लिए हमें रौशनी की आवश्यकता होती है| आपकी इस विवशता का इलाज ढूंढ लिया गया है| कैलिफोर्निया के वैज्ञानिकों ने क्लोरीन इ6 की मदद से ऐसे नाईट ड्रॉप्स का आविष्कार किया है जिस से आप रात के घने अँधेरे में भी ५० मीटर से ज़्यादा दूरी तक आसानी से देख सकेंगे! यह हुई न बात?
२) ऑक्सीजन क्रिस्टल्स
पानी के अंदर कुछ ही पलों के लिए साँस रोक सकते हैं, है ना? वरना ऑक्सीजन के भारी सिलिंडर पीठ पे ताने हुए डुबकी लीजिये, और कोई चारा नहीं है| पर आने वाले कल में ऐसा नहीं होगा| डेनमार्क के वैज्ञानिकों ने कोबाल्ट से एक ऐसे छोटे से सिंथेटिक क्रिस्टल का आविष्कार किया है जो की पानी और हवा से लगातार ऑक्सीजन खींच सकता है| इसका लाभ उन पीड़ितों को भी मिलेगा जिन्हे साँस लेने के लिए हर समय भारी और महंगे ऑक्सीजन सिलिंडर की आवश्यकता रहती है| बस अब एक छोटा सा क्रिस्टल आपको समुद्र का राजा बना सकता है!
३) टेलीपैथी चिप
एक दूसरे के मन की बात पढ़ लेना, मन ही मन अपनी बात दूसरों से करवा लेना, बिना हाथ हिलाये सारे काम कर पाना और ऐसा ही कितना कुछ करने की चाह हर वक़्त हमारे मन में रहती है| जल्द ही इंसान यह सब कर पायेगा| ब्राउन यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने रिचार्जेबल स्नायु संबंधी ट्रांसमीटर्स बना लिए हैं जो मन की बात बाहरी यंत्रों से भली भाँती कर सकते हैं| यानी की बिस्तर में बैठे-बैठे बाथरूम में गीज़र ऑन कर लीजिये या कार चलाते-चलाते सारे घर की बिजली-पंखा बंद कर दीजिये, बस अपनी सोच से!
४) सबडर्मल मैग्नेटिस्म
अपने आस-पास के चुंबकीय क्षेत्र को पता लगा पाने की क्षमता अभी हमारे पास नहीं है लेकिन एक नयी खोज हमें इसके बहुत पास ले आई है| धूल के कणों जैसे छोटे चुम्बकों का ईजाद हुआ है जो आपकी ऊँगली में छुपाये जा सकते हैं| जैसे की मानो आपकी छठी इंद्री जगा दी गयी हो| पेपर क्लिप को यूँ ही चुम्बक की तरह खींच लेना अब बांये हाथ का नहीं, केवल ऊँगली का खेल होगा|
ऐसे ही बहुत से आविष्कार अब इंसान को एक नयी दुनिया, एक नए रास्ते पर ले जाएंगे| बस कोशिश यही रहनी चाहिए हमारी की इन का इस्तेमाल मानवता की भलाई के लिए हो!
मुस्लिम लोगों में एक पुरुष वर्ग ऐसा है जो कि शुरू से ही नरेंद्र मोदी…
अजीत डोभाल को यह खबर थी कि मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों से इस तरीके का…
ना सिर्फ पेट्रोल बम लोगों तक पहुंचाएं गए हैं बल्कि लोहे की रॉड और गुलेल,…
करावल नगर में ही 100 से ज्यादा वाहन जले हुए मिल रहे हैं लेकिन अंदर…
March 2020 horoscope: मार्च 2020 की शुरुआत होने वाली है और हर कोई जानना चाहता…
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मैच पहले…