४) सबडर्मल मैग्नेटिस्म
अपने आस-पास के चुंबकीय क्षेत्र को पता लगा पाने की क्षमता अभी हमारे पास नहीं है लेकिन एक नयी खोज हमें इसके बहुत पास ले आई है| धूल के कणों जैसे छोटे चुम्बकों का ईजाद हुआ है जो आपकी ऊँगली में छुपाये जा सकते हैं| जैसे की मानो आपकी छठी इंद्री जगा दी गयी हो| पेपर क्लिप को यूँ ही चुम्बक की तरह खींच लेना अब बांये हाथ का नहीं, केवल ऊँगली का खेल होगा|
ऐसे ही बहुत से आविष्कार अब इंसान को एक नयी दुनिया, एक नए रास्ते पर ले जाएंगे| बस कोशिश यही रहनी चाहिए हमारी की इन का इस्तेमाल मानवता की भलाई के लिए हो!