३) टेलीपैथी चिप
एक दूसरे के मन की बात पढ़ लेना, मन ही मन अपनी बात दूसरों से करवा लेना, बिना हाथ हिलाये सारे काम कर पाना और ऐसा ही कितना कुछ करने की चाह हर वक़्त हमारे मन में रहती है| जल्द ही इंसान यह सब कर पायेगा| ब्राउन यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने रिचार्जेबल स्नायु संबंधी ट्रांसमीटर्स बना लिए हैं जो मन की बात बाहरी यंत्रों से भली भाँती कर सकते हैं| यानी की बिस्तर में बैठे-बैठे बाथरूम में गीज़र ऑन कर लीजिये या कार चलाते-चलाते सारे घर की बिजली-पंखा बंद कर दीजिये, बस अपनी सोच से!