२) ऑक्सीजन क्रिस्टल्स
पानी के अंदर कुछ ही पलों के लिए साँस रोक सकते हैं, है ना? वरना ऑक्सीजन के भारी सिलिंडर पीठ पे ताने हुए डुबकी लीजिये, और कोई चारा नहीं है| पर आने वाले कल में ऐसा नहीं होगा| डेनमार्क के वैज्ञानिकों ने कोबाल्ट से एक ऐसे छोटे से सिंथेटिक क्रिस्टल का आविष्कार किया है जो की पानी और हवा से लगातार ऑक्सीजन खींच सकता है| इसका लाभ उन पीड़ितों को भी मिलेगा जिन्हे साँस लेने के लिए हर समय भारी और महंगे ऑक्सीजन सिलिंडर की आवश्यकता रहती है| बस अब एक छोटा सा क्रिस्टल आपको समुद्र का राजा बना सकता है!