परिश्रम
सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता है. परिश्रम को सफलता की चाभी माना जाता है. अब जापान जैसे देश का उदाहरण ले लिजिए, मानचित्र में जापान बहुत ही छोटा देश है परन्तु उसका लोहा पूरा विश्व मानता है. आज जापान हर क्षेत्र में अग्रणीय है. परमाणु हमले के बाद तबाह हो चुके इस देश को फिर से पटरी पर लाने का श्रेय यहां के नागरिकों की मेहनत को ही जाता है.