SSC और HSC के परिणाम सर पर आ गए है. ऐसे में छात्र आगे की पढाई का प्लान तैयार करने में जुट जाते है.
स्पर्धा के इस युग में लड़कियों के लिए अत्यंत जरुरी है की, वे अपने उज्वल भविष्य का पहले से ही अच्छा पाठ्यक्रम चुने. जिनमे उनकी रूचि हो और रोजगार के अच्छे अवसर प्रदान करे.
कुछ छात्र अपने क्षमता पर पूरा भरोसा रखते है. उन्हें पता होता है की उनको कितने अंक मिलने वाले है. उसी के अनुसार वे अपना कैरियर तैय करते है. पर कुछ छात्र अपने भविष्य के बारे में विचारशील नहीं होते. इसी के चलते वे अपने कैरीयर को नज़र अंदाज़ कर बैठते है. जिसके चलते उनका फ्यूचर अधर में लटक जाता है.
कई भारतीय और विदेशी शैक्षिक संस्थानों ने विभिन्न व्यवसायिक पाठ्यक्रम शुरू किये है. यह कोर्स ख़ास कर महिलाओं के लिए काफी बेहतर साबित हो रहे है. यह कोर्स पूरा करके वे मोटी रकम कमा सकते है. नौकरी या फिर खुदका व्यवसाय भी कर सकते है.
जानते है ऐसे ही 6 Professions पर्याय के बारे में –
फैशन डिजाइनिंग
फैशन डिजाइनिंग भारत के फैशन उद्योग में एक मजबूत दावेदार बन गया है. जो की रचनात्मक दिमाक और आज की आकर्षक विचारों से संबंधित है. वेस्टरनाईजेशन और हैपनिग ट्रेंड युंवाओं को फैशन डिजाइनिंग की ओर आकर्षित कर रहा है. इस क्षेत्र में वैश्विक अवसर के मौके है.
इंटीरियर डिजाइनिंग
जिनका दिमाक रचनात्मक है और आस पास की चीज़े सजाना पसंद करते है. उनके लिए यह सबसे बेहतर पाठ्यक्रम है. रूम, घर, बंगले और इमारते सजाने के मौके कई मिल सकते है. इंटीरियर डिजाइनिंग में कुशल अनुसंधान की आवश्यकता होती है. यह वैचारिक विकास व्यापक व्यवसाय आपको लाखो का मुनाफा देगा.
रियल एस्टेट एजेंट
रियल एस्टेट का व्यवसाय भी काफी तेजी से बढ रहा है. हर गांव, शहर की नुकड़ और कॉर्पोरेट स्तर पर रियल एस्टेट का व्यवसाय सफलता से चलते दिखाई देगा. इस में काम का कोई सुनिश्चित वक़्त नहीं होता. मगर आप अपने काम के मालिक होते है. इस व्यवसाय में सबसे ज्यादा मुनाफा कुछ ही डील करने पर हो जाता है. आप को केवल आपके भाषा के कौशल का सही इस्तमाल करते हुए डील करनी होती है.
ईवेंट प्रबंधक
रियल एस्टेट व्यवसाय की तरह ही आप यहा पर भी आप खुद के मालिक होते है. केवल इतना ही फर्क है की रियल एस्टेट व्यवसाय में आपको शायद रोजाना काम करना पड़े. मगर कार्यक्रम प्रबंधक होने पर आपको शायद हफ्ते में या फिर एक महीने कोई इवेंट करना पड़े. छोटे से छोटा काम भी आपको कई हजारों का मुनाफा सहज दे जाएगा.
आतिथ्य / पर्यटन
आतिथ्य उद्योग में क्रूज लाइन, होटल, रेस्टोरेंट और कई अन्य रोज़गार शामिल है, जो बेहद अच्छी गती से आगे बढ़ रहे है. यह वो व्यवसाय है जिसमे कभी नौकरी का अभाव नहीं देखा जाता. बदलती जीवन शैली को देखते हुए यह व्यवसाय वैश्विक स्तर पर अवसर दिलाता है.
कंटेंट लेखक
इस नौकरी में आपको किसी ख़ास पदवी की आवश्यकता तो नहीं होती है. लेकिन कम समय में कुशल लेखन करने के लिए भाषा पर पकड़ और एक अच्छी कल्पना शक्ति आपको प्रसिद्ध लेखक / लेखिका बना सकती है. प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मिडिया में कंटेंड और फीचर राइटर के अवसर मिलेंगे. छोटे परदे से लेकर बड़े परदे तक का सफ़र आप आसानी से तय कर सकते है.
भारत आज जितना भी विकसित है उतना ही अभी विचारों से काफी हद तक पिछड़ा है.
महिलांये भले ही सभी क्षेत्र में आगे आ रही है. बावजूद इसके महिला किसी न किसी कारण से अपने कैरीयर को छोड़ना पड़ता है. या फिर कभी कैरीयर के सपने मष्तिक तक सिमित रह जाते है.
कई बार छात्र और परिवार दोनों के ज्ञान के आभाव से भविष्य तितर बितर हो जाता है. यह वो कैरीयर के पर्याय है जो महिलाओं को अपना बोस बनने का अवसर प्राथमिक स्तर पर ही देता है.
साथ में अच्छा मुनाफा जो भविष्य के लिए फायदेमंद शामिल रहेगा.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…