हजरत हुसैन आली मुकाम जी की दरगाह
उत्तरप्रदेश के बाराबंकी जिले, नगर देवा शरीफ में स्थित है हजरत हुसैन आली मुकाम जी की दरगाह. आज भी प्रेम व एकता का संदेश देने के साथ-साथ मानवीय परेशानियों से मुक्ति का मुख्य स्थान है. लोग यहाँ आते हैं, अपनी दुआओं के साथ और बाबा उन्हें निराश भी नहीं करते. वारिस अली हजरत मोहम्मद के नवासे हजरत हुसैन आली मुकाम इब्ने अली व फातमा की 26वीं पीढ़ी में हैं.