गुलबर्गा शरीफ दरगाह
गुलबर्गा कर्नाटक का एक मुख्य जिला है. यहाँ काफी संख्या में हिन्दू और मुस्लिम लोग आपसी भाईचारे के साथ रहते हैं. यहाँ की एकता के पीछे का एक मुख्य कारण संत सैय्यद हुसनी जी ही थे. आज गुलबर्गा में इनकी पवित्र दरगाह धार्मिक सद्भावना का सन्देश लोगों तक पंहुचा रही है.