हम सब के चेहरें की अलग अलग बनावट होती हैं, लेकिन हर बनावट की अपनी एक खासियत होती हैं.
आज आप के साथ हम चेहरें की बनावट से जुड़ी ऐसी ही कई रोचक जानकारी साझा करेंगे जिसे आपने कभी सुना भी नहीं होगा.
इस दुनिया में मनुष्यों की तरह पशुओं के चेहरे की भी बनावट होती हैं और इसी बात को ध्यान में रखकर इस पोस्ट में कई तरह के जीवों के चेहरे के साथ मनुष्य के चेहरे की तुलना कर के उस व्यक्ति के स्वाभाव के बारे में बताया गया हैं.
तो आईएं जानते हैं किस जानवर से मिलती –जुलती शक्ल आपकी हैं और कौन व्यक्ति ज्यादा कामुक होता हैं साथ ही आप को यह भी पता चलेगा कि बाकि लोग का स्वाभाव उनके चेहरे के अनुसार कैसा होता हैं.
बकरी-
जिस व्यक्ति के चेहरे की बनावट बकरी के मुखाकृति जैसी होती हैं, वे लोग सेक्स को लेकर हमेशा उत्साहित रहते हैं. ऐसे लोगों में व्यभिचारी होने की बहुत अधिक संभावना होती हैं. इनकी सोच औरतों के प्रति कभी अच्छी नहीं होती हैं. ऐसे लोग स्त्री को हमेशा एक उपभोग करने वाली वस्तु से अधिक कुछ नहीं समझते हैं, साथ ही इन्हें लोक-लाज की कोई फ़िक्र नहीं होती हैं और अनैतिक संबंध बनाने में यह लोग काफी आगे होते हैं.
बन्दर-
वानर की तरह चेहरे वाले लोग भरोसे के लायक नहीं होते हैं. यदि आपने ऐसे लोगों पर विश्वास कर अपनी कोई गुप्त बात बताई हैं, तो आप ने भूल कर दी हैं. ऐसे लोग वह बात पूरी दुनिया को बता देंगे. इनमे कोई खास अपराधिक गूण नहीं होते लेकिन इनके साथ निकटता भी आप के लिए हानिकारक हो सकती हैं.
कौवे-
काग मुखाकृति वाले व्यक्ति बेहद चालाक, धूर्त और स्वार्थी होते हैं. ऐसे लोग अपना स्वार्थ पूरा करने के लिए किसी भी हद चले जाते हैं. अपनी ज़िद्द के लिए यह अपराध करने से भी नहीं रुकते हैं, इसलिए इनसे आप बच कर ही रहे.
भैंस-
भैंस की तरह शक्ल वाले लोग के बारे में यही मान्यता हैं कि ऐसे लोग आक्रामक और हिंसा पसंद होते हैं. ऐसे लोग संगठित अपराध में शामिल होकर समाज को बड़ा नुकसान पंहुचा सकते हैं.
लोमड़ी-
इस जानवर की शक्ल की तरह यदि किसी व्यक्ति का चेहरा हैं, तो सावधान हो जयिएँ क्योकि इन्हें स्वहित के अलावा और कुछ नहीं दिखता हैं. अपना स्वार्थसिद्ध करना ही इनका एक मात्र उद्देश्य होता हैं.
बिल्ली-
बिल्ली की तरह दिखने वाले लोगों में बहुत अधिक असुरक्षा की भावना होती हैं. इनका यही स्वाभाव इन्हें चिंतित बना देता हैं और इसी चिंता के चलते यह दूसरों को भी मुसीबत में डाल देते हैं.
यह सारी बातें प्राणी मनोविज्ञान के तहत आती हैं, जिसे जान कर आप भी लोगों की पहचान कर पाएंगे.
भारत को आजादी दिलाने में अनेक क्रांतिकारियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, पूरे…
मेष राशि आप अपने व्यापार को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में…
भारत देश के अंदर लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. डॉक्टर्स और…
साल 2020 को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई हैं. इन भविष्यवाणियों में बताया गया है…
कोरोना वायरस का कहर लोगों को लगातार परेशान करता हुआ नजर आ रहा है और…
राजस्थान सरकार की शुरू हुई अग्नि परीक्षा उम्मीद थी कि सचिन पायलट को राजस्थान का…