5) खुले दिल की
खुले दिल और मन की लड़कियाँ लड़कों को बहुत जल्दी भा जाती हैं| वो लड़कियाँ जो हर बात को पकड़ के बैठ जाएँ, बाल की खाल निकालें, चिपक ही जाएँ, कभी भी लड़कों को पसंद नहीं आएँगी| ज़माना बदल रहा है, वक़्त है कि मुद्दे की बात करो, अच्छी लगे तो हंसो, बुरी लगे तो अपने एहसास व्यक्त करो, बात को सुलझाओ और आगे बढ़ जाओ! आज़ाद मन का प्राणी सभी को पसंद आता है और ऐसी लड़की हो तो लड़कों की लाइन लग जायेगी घर के आगे!
तो अब देख लीजिये आप कौन सी श्रेणी में आती हैं? अगर कोई और श्रेणी भी हो, तो हमें बताईयेगा, बाकि लड़कियों को भी मदद मिलेगी!