ENG | HINDI

घर की बगिया में अगर यह पेड़-पौधे हैं तो घर में आयेगा सुख ही सुख

Simple-Garden-Using-Potted-Flower-Plants-for-Home-Interior

हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका खुबसूरत सा एक घर हो.

घर के सामने नदी हो, या समुन्द्र की शांत लहरें हों.  लेकिन हम अक्सर एक बहुत ही महत्वपूर्ण चीज भूल जाते हैं कि बिना पेड़ पौधों के इंसान का जीवन सुखी नहीं बन सकता है. वैसे वास्तु के अनुसार ऐसे कुछ ऐसे पेड़-पौधे हैं जिन्हें घर के स्पेस के हिसाब से जरूर लगाना चाहिए.

अगर आपके पास जगह की कमी है तो आप छोटे पौधों को लगा सकते हैं. क्योकि वास्तु कहता है कि इनके घर में होने से घर में सुख-चैन आता है.

तो आइये एक नजर डालते हैं इन पेड़ पौधों पर जो घर की बगिया में जरूर होने चाहिए-

1. तुलसीजी 

तुलसी जी के बिना भारतीय घर अधूरा माना जाता है. तुलसी का पौधा घर के बीचोबीच रखना बहुत ही लाभदायक होता है और यह घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर वातावरण में सुख-शांति प्रदान करता है.

tulsi

1 2 3 4 5

Article Categories:
जीवन शैली