6) कार्ल मार्क्स की थ्योरी
कार्ल मार्क्स बहुत बड़े ज्ञानी थे जिन्होंने ये थ्योरी दी की किसी भी देश के नागरिकों की हर ज़रुरत की ज़िम्मेदारी वहाँ की सरकार की ही होगी! लेकिन इसके साथ ही इस सोशलिज़्म का नुक्सान ये है कि हर नागरिक की ज़िन्दगी, उसकी आज़ादी भी सरकार के हाथों में ही होगी और चाह कर भी वो जीवन में तरक़्क़ी नहीं कर सकता!