5) इजिप्ट के मम्मी
हज़ारों साल पहले इजिप्ट में ये मान्यता थी कि मरने के बाद भी शरीर को बचा कर रखना है! इसके लिए वो मृत शरीर को जलाते या ज़मीन में दबाते नहीं थे, बल्कि उसकी बॉडी को “मम्मी” बना कर पिरामिड में रख देते! इस में ग़लती ये थी कि जब तक वो इस क्रिया में निपुण नहीं हुए, तब तक जाने कितने ही मासूम इंसानों को मौत के घाट उतार उन पर ये परिक्षण किये गए!