Categories: क्रिकेट

इन बल्‍लेबाजों ने इज़ाद किए क्रिकेट के नए शॉट

क्रिकेट में गेंद और बल्‍ले के बीच कड़ी टक्‍कर न हो तो वो मैच ही क्‍या!

मैच में कभी बल्‍लेबाज हावी रहता है तो कभी गेंदबाज। गेंदबाजों ने बहुत पहले ही स्विंग का इस्‍तेमाल करके बल्‍लेबाजों को परेशान करना शुरू कर दिया था, लेकिन बल्‍लेबाज को गेंदबाज का दिमाग पढ़ने के लिए ही जाना जाता है।

बल्‍लेबाज की सबसे बड़ी ‘खूबी’ तो गेंदबाज की ‘लय’ बिगाड़ना मानी जाती है।

क्रिकेट में नए प्रयोग होते रहे और इसी वजह से खेल की लो‍कप्रियता दिनों-दिन बढ़ती गई। विशेष तौर पर बल्‍लेबाजों ने  क्रिकेट के नए शॉट इजाद किए हैं, जिसे प्रशंसक हर गेंद पर उन्‍हें वही शॉट खेलते देखना चाहते हैं।

एक नजर उन बल्‍लेबाजों पर जिन्‍होंने नए शॉट खेलकर क्रिकेट का रोमांच चरम पर पहुंचाया।

रिवर्स स्‍वीप

बेहद सामान्‍य सा एक असामान्‍य शॉट। बल्‍लेबाज गेंद की दिशा को बदलकर शॉट जमाता है। इस शॉट को इजाद करने का श्रेय वैसे तो पाकिस्‍तान के महान क्रिकेटर हनीफ मोहम्‍मद को जाता है, लेकिन जिम्‍बाब्‍वे के विकेटकीपर बल्‍लेबाज एंडी फ्लॉवर रिवर्स स्‍वीप खेलने के माहिर माने जाते रहे। मौजूदा समय में भारत के अजिंक्‍य रहाणे, दक्षिण अफ्रीका के मिस्‍टर 360 डिग्री एबी डीविलियर्स, ऑस्‍ट्रेलिया के ग्‍लेन मैक्‍सवेल और इंग्‍लैंड के जो रूट व इयोन मोर्गन रिवर्स स्‍वीप का अच्‍छा उपयोग करते हैं।

Andy Flower

 

अपर कट

भारत रत्‍न सचिन तेंडुलकर को अपर कट इजाद करने का श्रेय जाता है। सचिन ने तेज गेंदबाजों को अपने इस शॉट से काफी परेशान किया। इस शॉट को खेलने का सबसे बड़ा फायदा यह था कि उन्‍हें ज्‍यादा दम लगाने की जरुरत नहीं होती थी। सिर्फ ऑफ साइड पर आई बाउंसर को बल्‍ले से थर्ड मैन की तरफ दिशा दिखा देते थे और रन बंटोर लिया करते थे। सचिन ने ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर ब्रेट ली और मिचेल जॉनसन जैसे घातक गेंदबाजों के सामने इस शॉट का जमकर उपयोग किया और खूब रन बंटोरे। सचिन को देखने के बाद भारत के ही शिखर धवन, अंबाती रायुडू और इंग्‍लैंड के इयान बेल ने इस शॉट का अच्‍छा से उपयोग करना शुरू किया।

Sachin Tendulkar

 

स्विच हिट

इंग्‍लैंड के पूर्व विवादित बल्‍लेबाज केविन पीटरसन ने 2008 में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में इस शॉट की खोज की थी। इस शॉट में बल्‍लेबाज अपने हाथों की अवस्‍था को बदलते हुए गेंद को दूसरी तरफ दिशा दे देता है। यानी दाएं हाथ का बल्‍लेबाज बाएं हाथ का बल्‍लेबाज बन जाता है और शॉट उड़ा देता है। इस शॉट को खेलना आसान नहीं है क्‍योंकि बल्‍लेबाज को अपने पैर और शरीर का संतुलन बहुत सही ढंग से बनाना होता है। पीटरसन के अलावा ऑस्‍ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने भी इस शॉट का प्रयोग किया।

Kevin Pietersen

 

दिलस्‍कूप

श्रीलंका के सलामी बल्‍लेबाज तिलकरत्‍ने दिलशान ने 2009 आईसीसी विश्‍व कप टी-20 में इस शॉट का आविष्‍कार किया था। दिलशान के नाम के लिहाज से इस स्‍कूप शॉट को ‘दिलस्‍कूप’ नाम दिया गया था। इस शॉट में बल्‍लेबाज अपने एक घुटने पर झुककर पूरा बल देता है और गेंद पर बल्‍ले का मध्‍य भाग लगाकर विकेटकीपर के ऊपर से बाउंड्री लाइन के पास भेज देता है। यह शॉट अधिकतर तेज गेंदबाजों की गुड लेंथ पर आई गेंदों के खिलाफ ही उपयोग में लाया जाता है।

Tillakaratne Dilshan

 

मरेलियर स्‍कूप

जिम्‍बाब्‍वे के पूर्व क्रिकेटर डगलर मरेलियर ने इस शॉट पर अपने नाम की मुहर लगाई थी। भारत के खिलाफ 1999 की वन-डे सीरीज में जवागल श्रीनाथ की लेग साइड पर आई बाउंसर को उन्‍होंने विकेटकीपर के ऊपर से बाउंड्री लाइन के पार भेज दिया। दरअसल, जिन गेंदों पर या तो रक्षात्‍मक रवैया अपनाया जाता है या फिर हुक शॉट जमाया जा सकता है, उस गेंद पर आगे वाले घुटने पर जोर देकर गेंद को विकेटकीपर के ऊपर से मारकर सीमा रेखा के पार भेजने में आसानी होती है। यह शॉट वर्तमान में दक्षिण अफ्रीका के प्रमुख बल्‍लेबाज एबी डीविलियर्स खेलते हैं।

A B Devilliers

 

पैडल स्‍वीप

इस शॉट की खोज करने का श्रेय बेशक इंग्‍लैंड के पूर्व क्रिकेटर कॉलिन काउड्रे को जाता है, लेकिन सचिन तेंडुलकर ने ऑस्‍ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न के खिलाफ इस्‍तेमाल करके शॉट को मशहूर कर दिया। पैड पर आती गेंद को खूबसूरती से स्‍क्‍वॉयर कट की तरफ मोड़कर बाउंड्री हासिल करने में सचिन का कोई सानी नहीं था। सचिन के बाद राहुल द्रविड ने भी इस शॉट का भरपूर उपयोग किया।

Sachin Tendulkar

 

नटमेग शॉट

ऑस्‍ट्रेलिया की नई सनसनी स्‍टीवन स्मिथ ने इस शॉट की खोज की है। तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल की गेंद पर दो कदम आगे बढ़कर ऑफ स्‍टंप की गेंद को स्‍क्‍वॉयर लेग की दिशा में मोड़ने की महारत स्मिथ ने हासिल की है। 2015 विश्‍व कप में स्मिथ ने इस शॉट को खेलकर काफी रन बंटोरे।

Steven Smith

 

रैंप शॉट

न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान ब्रेंडन मॅक्‍कुलम ने क्रिकेट की किताब को नया शॉट उपलब्‍ध कराया है। चाहे तेज गेंदबाज हो या स्पिनर मॅक्‍कुलम क्रीज से एक कदम आगे जाते हैं और फिर स्‍कूप के समान ही गेंद को विकेटकीपर के ऊपर से बाउंड्री लाइन पर भेज देते हैं। मॅक्‍कुलम चूंकि एक या दो कदम आगे बढ़ते है इसीलिए उनके शॉट को रचनात्‍मक माना गया है और नया नाम दिया गया है।

Brendon McCullum

 

हेलीकॉप्‍टर शॉट

यह शॉट क्रिकेट में कैसे आया, इसे बताने की वैसे कोई जरुरत नहीं है। भारतीय टीम के सबसे सफल कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी इस शॉट को खेलने में माहिर है। उन्‍हें ही इस शॉट को इजाद करने का श्रेय भी जाता है। हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि सचिन ने इंग्‍लैंड के खिलाफ 2002 में हेलीकॉप्‍टर शॉट की खोज की थी, लेकिन क्रिकेट पंडितों से लेकर प्रेमियों तक धोनी की इस शॉट के आविष्‍कारक माने जाते हैं। मौजूदा समय में धोनी को देखकर कई खिलाडि़यों ने इस शॉट को खेलना सीखा है।

M S Dhoni

 

वॉकडाउन शॉट

भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्‍पा ने क्रिकेट को बेझिझक शॉट दिया। उथप्‍पा तेज गेंदबाजों के सामने बिना डरे दो से तीन कदम चलते हुए जाते है और गेंद की दिशा को देखते हुए शानदार शॉट जमा देते हैं। उनके इस शॉट को काफी लोकप्रियता भी मिली क्‍योंकि काउंटी क्रिकेट में कई खिलाड़ी तेज गेंदबाजों के खिलाफ इस शॉट को खेलते हुए देखे गए।

Robin Uthappa

Abhishek Nigam

Share
Published by
Abhishek Nigam

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago