बॉलीवुड में वर्जीनिटी खोना कोई नहीं बात नहीं है.
अगर कोई हॉलीवुड स्टार भी वर्जिन हो तो ये भी खबर होती है.
वेस्टर्न कल्चर में हॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ की तो छोड़िए आम लोग भी इस तरह की बात को खुलेआम स्वीकार करते है. तो वहीं बॉलीवुड सेलेब्स इस तरह की बात को एक्सेप्ट करने में झिझकते है.
लेकिन कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ऐसे भी है जिन्होने इस बारे में खुलासा करके सबको चौंका दिया.
रणवीर सिंह-
बॉलीवुड में कैसोनोवा किस्म की इमेज बना चुके रणवीर सिंह रियल लाईफ में भी काफी बोल्ड है.
जहां तक बात वर्जिनिटी कि है तो वो इस बारे में काफी बेबाक है. एक फ़िल्म वेबसाईट को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा “ मैंने सिर्फ 12 साल की उम्र में अपना कौमार्य खो दिया था. तब में पढ़ रहा था. तब मैं और मेरे दोस्त सिर्फ 12 साल के थे जब ये सब कुछ हुआ. मैंने प्यार या वासना के लिए संबंध नहीं बनाए सिर्फ अपनी जिज्ञासा का समाधान करने के लिए मैंने ये सब कुछ किया” सबसे दिलचस्प पहलू ये है कि जिस मोहतरमा के साथ उन्होंने अपनी वर्जिनिटी खोई थी, वो उनकी साथी या फिर क्लासमेट ना होकर उनसे उम्र में काफी बड़ी थी.
सनी लिओनी-
फेमस पोर्न स्टार सनी लिओनी ने सिर्फ 16 साल की उम्र में अपना कौमार्य खो दिया था. उस वक्त सनी युएस में थी. वहां ऐसा होना कोई नई बात नहीं है.
रणबीर कपूर–
रणबीर कपूर ने सिर्फ 15 साल में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ अपनी वर्जिनिटी खो दी थी.ऐसा उन्होंने खुद स्वीकार किया है.
ये थी वो सेलिब्रिटीज जिन्होने बेझिझक ये स्वीकार किया कि कितनी छोटी उम्र में उनकी सब्र का बांध टूट गया और जल्दी ही वो अपनी वर्जीनिटी खो बैठे.