बॉम्बे, वीर जारा,गदर एक प्रेमकथा, जोधा अकबर ये उन सुपरहिट फ़िल्मों के नाम है जिसमें दो अलग अलग धर्मों से ताल्लुक रखने वाले लोगो की प्रेमकहानी और उसमें आने वाली कठिनाओं को बताया गया है हालांकि इन फ़िल्मों का एडिंग हैप्पी ही रहा है.
ये फ़िल्मी कहानियां रियल लाईफ में भी होती है. खासकर बॉलीवुड में तो शादी के मामले में धर्म जैसी दीवार अब लगभग खत्म हो ही चुकी है.
आईए हम बताये ये है वो बॉलीवुड सेलिब्रिटीज जिन्हों ने दुसरे धर्म में शादी की
ऋतिक रोशन और सुजैन में एक बात कॉमन है दोनो ही फ़िल्मी फैमली से ताल्लुक रखते है.
जहां ऋतिक रोशन राकेश रोशन के बेटे है जो कि पंजाबी है तो वहीं सुजैन संजय खान की बेटी है जो कि मुस्लिम है. बकौल रोशन फैमली सुजैन के दूसरे धर्म के होने के वजह से सुजैन और ऋतिक के रिश्ते में कोई मुश्किल नहीं आई.
लगभग 13 साल तक ये खुशहाल शादी टिकी. अफवाहों की माने तो दोनो के ही एक्सट्रामैरिटल लिंक-अप्स की वजह से दोनों का डिवोर्स हो गया. अपनी बहन सुजैन की तरह जाएद खान ने दूसरे धर्म में शादी की है.
जाएद ने अपने बचपन की फ्रेंड मलाइका पारेख से शादी की है. मलाईका हिन्दू है. फरदीन खान जाएद खान के चाचा फीरोज ख़ान के बेटे है. इन्होने नताशा माधवानी से शादी की है.
आमिर खान ने बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले ही अपनी बिल्डिंग में रहने वाली रीना दत्ता से शादी कर ली थी.
इन दोनो की शादी लगभग 17 साल तक चली. फिल्म लगान की रिलीज के बाद इन दोनों के रिश्त में खटास आ गई.
आमिर ने अपनी पहली शादी टूटने के कुछ साल बाद किरण राव से शादी की जो कि दक्षिण भारतीय हिन्दू है. आमिर की तरह उनके भांजे इमरान खान ने अवंतिका मलिक से शादी की है. इमरान की पत्नी अवंतिका मलिक हिन्दू है.
सैफ़ अली खान की मम्मी शर्मिला टैगोर एक हिन्दू बंगाली फैमली से बिलोंग करती थी उन्होने मशहूर क्रिकेटर नवाब पटौदी से शादी की थी.
अपनी मम्मी के नक्शेकदम पर चलते हुए सैफ ने दूसरे धर्म में शादी की है. उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह जहां सिख थी जिनसे तलाक के बाद उन्होने करीना कपूर से शादी की जो कि हिन्दू पजांबी है.
सैफ की छोटी बहन सोहा अली खान ने कुणाल खेमू से शादी की जो कि कश्मीरी पंडित है.
सुनिल दत्त और नर्गिस की प्रेम कहानी फ़िल्म मदर इंडिया के सेट पर शुरु हुई थी.
सुनिल दत्त जहां हिन्दू थे तो वहीं नर्गिस मुस्लिम थी. संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त भी मुस्लिम है.
सुनिल शेट्टी ने अपने बचपन की फ्रेंड माना से शादी की है जो कि मुस्लिम है.
इसी तरह मनोज वाजपेयी ने अपनी पहली पत्नी से डिवोर्स के बाद फ़िल्म करीब की एक्ट्रेस नेहा से शादी की है. नेहा का असली नाम शबाना है जो कि मुस्लिम है.
फरहान अख्तर और अधुना की लव स्टोरी दिल चाहता है के सेट पर शुरु हुई.
अलग अलग धर्मो से ताल्लुक रखने के बावजूद दोनो ने शादी कर ली.
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल सिख फैमली से बिलोंग करते है और उन्होने सुपरमॉडल मेहर से शादी की है जो कि पारसी है. सालों की सक्सेसफूल मैरिज के बाद इन दोनो ने अलग होने का फैसला लिया है.अर्जुन रामपाल के एक्सट्रामेरिटल लिंक अप्स की अफवाहों को इसकी वजह बताया जा रहा है.
सलमान खान के भाई अरबाज खान ने नॉन मुस्लिम मलाईका अरोड़ा से क्रिश्चियन स्टाईल में वेडिंग की है.
माईलका की तरह उनकी बहन अमृता अरोड़ा ने भी एक मुस्लिम बिजनेसमेन शकील लद्दाक से शादी की है.
अरशद वारसी जो कि एक मुस्लिम है ने मारिया नाम की मॉडल से शादी की जो क्रिश्चियन है.
अरशद के साथ लव ब्रेक-अप्स जिंदगी में नजर आ चुकी दिया मिर्जा ने साहिल सांघा नाम के फ़िल्ममेकर से शादी की है जो कि सिख फैमली से बिलोंग करते है.
रितेश देशमुख, जो कि एक पॉलीटिकल फैमली से है और हिन्दू मराठी फैमली को बिलोंग करते है, ने जेनिलिया डिसूजा से शादी की जो कि क्रिश्चियन है. इन दोनो की शादी हिन्दू और क्रिश्चियन दोनो स्टाईल से हुई.
शाहरुख खान और गौरी छिब्बर की शादी कौमी एकता की मिसाल मानी जा सकती है.
शाहरुख खान जहां मुस्लिम थे तो वहीं गौरी पंजाबी फैमली से बिलोंग करती है. इन दोनो ने पहले कोर्ट मैरिज की फिर हिन्दू स्टाईल से शादी की.
इंटरफेथ मैरिज की लिस्ट लंबी है.
आयशा टाकिया- फरहान आजमी, आदित्य पांचोली- जरीना वाहब, राज बब्बर- नादिरा, इमरान हाशमी परवीन शाहनी, वहीदा रहमान और कमलजीत, नसीरउद्दीन शाह-रत्ना पाठक जैसे मशहूर कपल है जो दो अलग अलग धर्मों के बावजूद शादी के बंधन में बंधे.
बॉलीवुड में इस तरह की शादियां अधिकतर सफल रही है. कुछ जोड़ियों में अलगाव भी हुआ है जिसकी वजह धर्म ना होकर आपसी मनमुटाव ही रहा है.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…