फरहान अख्तर और अधुना की लव स्टोरी दिल चाहता है के सेट पर शुरु हुई.
अलग अलग धर्मो से ताल्लुक रखने के बावजूद दोनो ने शादी कर ली.
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल सिख फैमली से बिलोंग करते है और उन्होने सुपरमॉडल मेहर से शादी की है जो कि पारसी है. सालों की सक्सेसफूल मैरिज के बाद इन दोनो ने अलग होने का फैसला लिया है.अर्जुन रामपाल के एक्सट्रामेरिटल लिंक अप्स की अफवाहों को इसकी वजह बताया जा रहा है.