ENG | HINDI

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज जिन्हों ने दुसरे धर्म में शादी की

shahrukh-gauri-khan

बॉम्बे, वीर जारा,गदर एक प्रेमकथा, जोधा अकबर ये उन सुपरहिट फ़िल्मों के नाम है जिसमें दो अलग अलग धर्मों  से ताल्लुक रखने वाले लोगो की प्रेमकहानी और उसमें आने वाली कठिनाओं को बताया गया है हालांकि इन फ़िल्मों का एडिंग हैप्पी ही रहा है.

ये फ़िल्मी कहानियां रियल लाईफ में भी होती है. खासकर बॉलीवुड में तो शादी के मामले में धर्म जैसी दीवार अब लगभग खत्म हो ही चुकी है.

आईए हम बताये ये है वो बॉलीवुड सेलिब्रिटीज जिन्हों ने दुसरे धर्म में शादी की

ऋतिक रोशन  और सुजैन में एक बात कॉमन है दोनो ही फ़िल्मी फैमली से ताल्लुक रखते है.

जहां ऋतिक रोशन राकेश रोशन के बेटे है जो कि पंजाबी है तो वहीं सुजैन संजय खान की बेटी है जो कि मुस्लिम है.  बकौल रोशन फैमली सुजैन के दूसरे धर्म के होने के वजह से सुजैन और ऋतिक के रिश्ते में कोई मुश्किल नहीं आई.

लगभग 13 साल तक ये खुशहाल शादी टिकी. अफवाहों की माने तो दोनो के ही एक्सट्रामैरिटल लिंक-अप्स की वजह से दोनों का डिवोर्स हो गया. अपनी बहन सुजैन की तरह जाएद खान ने दूसरे धर्म में शादी की है.

जाएद ने अपने बचपन की फ्रेंड मलाइका पारेख से शादी की है. मलाईका हिन्दू है. फरदीन खान जाएद खान के चाचा फीरोज ख़ान के बेटे है. इन्होने नताशा माधवानी से शादी की है.

hrithikzaydfardeen

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10