दुनिया में सबसे मुश्किल क्या है?
एक लड़की को समझना.
जी हाँ दुनिया की बाकि मुश्किलें कुछ नहीं इस समस्या के सामने. ये समस्या और बढ़ जाती है जब आपका दिल कुछ शरारती हो रहा हो और आपको अपने साथी को भी उत्तेजित करना हो. ऐसे मौके पर वो आपसे कुछ कहेंगी नहीं पर वो चाहती है कि आप कुछ ऐसे छुए उन्हें कि आपकी साथी के अंग प्रत्यंग में रोमांच की एक लहर दौड़ बड़े और फिर वो इठला कर कहे
“आजा पिया तोहे प्यार दूँ “
तो आज आपकी मुश्किल दूर कर देते है और बताते है कौनसे है वो विशेष अंग जिन्हें छूने भर से वो मचल कर बाँहों में आ जाएगी.
सिर का ऊपरी भाग या ललाट या अंग्रेजी में कहे तो Forehead
शरीर का ये भाग पुरुष और महिला दोनों के लिए ही संवेदनशील होता है. लेकिन महिलाओं में ये कुछ ज्यादा ही सम्वेदनशील होता है.
शुरुआत में उन्हें अपने इरादे बताने के लिए धीरे धीरे माथे को सहलाना चाहिए या हलकी मालिश करनी चाहिए. इससे उनका शरीर और दिमाग तनावमुक्त होगा. आगे बढ़ने के लिए सबसे ज़रूरी है कि आपकी साथी तनाव मुक्त हो. मालिश के बाद माथे पर एक प्यारा सा चुम्बन लेकर आप आगे बढ़ने की शुरुआत कर सकते है.
कान
कान के बारे में तो शायद सभी को पता होगा. कान के पीछे चुम्बन लेने से शरीर में गज़ब की उत्तेजना आती है.
अगर उससे भी बात ना बने तो अपनी गर्म गर्म साँसे उनके गर्दन पर छोड़ते हुए उनके कान के निचले हिस्से को हलके से काटे.
अगर काम को आपने सही ढंग से कर दिया तो शायद आपको और कुछ करने की ज़रूरत ही नहीं पड़ेगी. आगे जो भी होगा वो सब आपकी साथी ही करेगी. वैसे आप उनके कान के पास चुम्बन करते हुए उनके कान में कुछ ऐसा भी कह सकते है जिसे सुनकर उनके रोम रोम में तरंगे उठने लगे.
होठ
होठ के बारे में क्या कहना? इनके बारे में कहना तो बेवकूफी ही है. आखिर प्यार की शुरुआत ही तो होठों से होती है. कब एक छोटा स चुम्बन एक पागलपन में बदल जाता है. कब दो जिस्म एक जान बन जाते है पता ही नहीं चलता.
लेकिन ऐसा नहीं है कि चुम्बन लिया और काम हो गया. चुम्बन भी सही तरीके से लिया जाना चाहिए. अगर आपकी साथी चुम्बन के लिए तैयार नहीं है तो आप शुरुआत उनके नाज़ुक कलि जैसे होठों पर अपनी ऊँगली फिराकर कर सकते हो या फिर कान और गर्दन के चुम्बन को धीरे धीरे होठों तक लाकर अपनी साथी को उत्तेजना के अगले पड़ाव पर लेकर जा सकते हो.
गर्दन
गर्दन शरीर का सबसे संवेदनशील हिस्सा होता है. एक हलके से स्पर्श से ही पुरे बदन में झुरझुरी दौड़ जाती है. अब ज़रा सोचिये आपने उन्हें पीछे से अपनी बाँहों में भर रखा है और गर्दन पर हल्के हल्के अपने होठ फिर रहे है. आपकी गर्म साँसे उनकी गर्दन पर अपने प्यार की मोहर लगा रही है. अब बताइए कौन बेकाबू होकर हदें पार नहीं करेगा ऐसी हालत में .
स्तन
एक औरत के शरीर में सबसे ज्यादा आकर्षित करने वाला और सबसे खूबसूरत हिस्सा स्तन ही होते है. स्तन से एक लड़की को पूर्णता का अहसास होता है.
संभोग से पहले की जाने वाली अठखेलियों में भी स्तन का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है. कान, होठ और गर्दन पर काबू करने के बाद अगला पड़ाव स्तन ही होते है. स्तन पर हल्का स स्पर्श होते ही वो प्रतिक्रिया देने लगते है. अब ये आप पर निर्भर करता है कि आप कैसे आगे बढ़ते है? स्पर्श करके,सहलाकर या स्तन पर चुम्बन लेकर. औरत के शरीर के इस सबसे कोमल अंग पर आप द्वारा की गयी हरकत की प्रतिक्रिया भी आपको तत्काल मिल जाती है. उनके वक्ष उत्तेजना में कठोर हो जाते है और आँखे नशीली हो जाती है और उसके बाद…….
खुद ही सोच लीजिये क्या क्या होता है.
पेट और पीठ
दिन भर की थकान के बाद सबसे सुकून तब मिलता है जब कोई पीठ पर मालिश कर दे.
अब आप और आपकी साथी दोनों ही दिन बाहर के थके हो लेकिन प्यार करने का इरादा भी हो तो शुरुआत पीठ पर मालिश करके भी की जाती है.
पीठ को हल्के हल्के सहलाने से शरीर तनाव मुक्त होती है. जैसे ही आपको लगे की अब आपकी साथी तनावमुक्त है और आपका साथ देने के लिए तैयार है तो आप पीठ से आगे बढ़कर अपने हाथों को जहाँ चाहे वहां ले जाकर उन्हें उत्तेजना की सीमा तक पहुंचा सकते है. पेट सहलाने और चुम्बन करने का भी असर वैसा ही होता है जैसा पीठ पर मालिश का. अब ये आप पर निर्भर करता है कि आप कौनसे अंग पर ज्यादा ध्यान देते है.
पैर
जी हाँ पैर. अगर आप माथे को सहलाने की जगह पैर से शुरुआत करना चाहते है तो ये भी काफी असरदार होता है. पैर पर मालिश करने से तनाव तो दूर होता ही है. सही तरीके से पैर की उँगलियाँ और पिंडलियाँ सहलाने से शरीर में उत्तेजना का संचार भी होता है.
शायद इसीलिए कुछ महिलाएं सबसे ज्यादा उत्तेजित तब होती है जब कोई उनके खूबसूरत पैरों को सहलाता है और चूमता है.
वैसे भी उन्हें एक अलग ख़ुशी मिलती है जब उनका आशिक उनके क़दमों में हो. उस समय जब आप अपनी साथी के पैर चूम रहे होते है तो उन्हें किसी हुस्न की मल्लिका जैसी भावना आती है.
तो ये है वो 7 अंग जहाँ सही तरीके से छूने या चूमने से आप अपने साथी का ना सिर्फ तनाव दूर करते है अपितु उन्हें एक खुशनुमा सम्भोग के लिए भी तैयार करते है.
वैसे भी जल्दी का काम तो शैतान का होता है ना…. इंसान तो हर चीज़ धीरे धीरे मज़ा लेकर करता है .
सोने पर सुहागा तो तभी होगा ना जब आपकी साथी भी उसी दीवानगी से आपको प्यार करे.
हनुमान जी का जन्म - हमारे देश में पवनपुत्र हनुमान जी के भक्तों की कोई…
साल के 12 माह और उन महीनों की खास बातें। जो ज्यादातर लोग जानते ही…
चीज़ें जिनके सेवन से कैंसर दूर रहता है - कैंसर दुनिया के सबसे भयावह रोगों…
घंटों बैठकर काम करनेवालों के लिए - सब जानते हैं कि ऑफस में यदि लंबे…
कुंभकरण के बारे में जो बात सबसे अधिक प्रचलित है वह यह है कि वह…
स्टार जिसकी किस्मत रत्न ने बदली - चाहे बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हो या…