ENG | HINDI

ये 6 बातें बनाती है ISIS को दुनिया का सबसे खतरनाक और तेज़ तर्रार आतंकी संगठन!

isis

हर रोज़ अरबों कमाता है ISIS.

ISIS-Money

ISIS की सबसे खास बात है कि ये संगठन किसी भी तरीके से लोगों को बहला सकता है. ट्विटर, फेसबुक और वेबसाइट के ज़रिये ये अपने शिकार ढूँढता  है और फिर उनको अलग अलग तरीकों से ISIS में शामिल होने को प्रेरित करता है.

कभी धर्म के नाम पर, कभी आज़ादी के नाम पर, कभी बदले के नाम पर तो कभी जन्नत की हूरों या कैंप में मनचाही लड़की से सेक्स के नाम पर लोगों को आकर्षित किया जाता है.  मर्द औरत या फिर बच्चे ISIS हर उम्र, हर देश और हर लिंग के लोगों को शामिल करता है.

ISIS के प्रभाव का पता इस बात से चलता है कि हर दिन ISIS के खाते में करोड़ों रुपये आते है. ISIS को धन देने वाले अरब के मुस्लिम देश ही नहीं बल्कि दक्षिण पूर्व एशिया और पश्चिमी देश भी है.

देखा आपने ये थे ISIS के बारे में कुछ ऐसे तथ्य जो इस संगठन को ना सिर्फ दुनिया का सबसे दुर्दांत आतंकी संगठन बनता है अपितु इस सबसे तेज़ तर्रार भी साबित करता है. जहाँ एक और ISIS दुनिया में शरिया कानून लगाना चाहते है वहीँ दूसरी ओर अपना प्रचार करने के लिए ये आधुनिक तकनीक से लेकर, सेक्स तक हर उस चीज़ का सहारा लेते है जो शायद इनके हिसाब से हराम  है.

1 2 3 4 5 6