आज दुनिया में दहशत का दूसरा नाम है ISIS.
इस बेरहम आतंकी समूह के सामने अल- कायदा जैसे आतंकी कुछ नहीं लगते है.
जिस तरह से इतने कम समय में ISIS ने पूरी दुनिया में अपनी पहचान और पहुँच दर्शायी है उससे पता चलता है कि इस आतंकवादी समूह की जड़ें कितनी मज़बूत हो चुकी है.
आइये आज आपको बताते है दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी संगठन के बारे में कुछ अनसुनी बातें…
ISIS का नाम इस्लामिक स्टेट पश्चिम के देशों द्वारा सहूलियत के लिए रखा गया है.
असल में ISIS का नाम है अल -दवला अल- इस्लामिया फ़ी अल -इराक़ वा अल-शम.
इसकी शुरुआत 1999 में हुई थी. एक दशक तक ISIS सिर्फ इराक और सीरिया के ही कुछ इलाकों तक सीमित था. सद्दाम हुसैन के शासन के जाने के बाद और सीरिया में संकट उत्पान होने के बाद इस समूह ने पूरी दुनिया में अपने पैर पसार लिए.
ISIS सिर्फ एक इस्लामिक आतंकी संगठन ही नहीं है… अब ये एक बहुराष्ट्रीय कम्पनी की तरह बन गया है.
ये संगठन दुनिया भर के देशों के लोगों को बहला फुसला कर उनका ब्रेनवाश कर या फिर पैसा या सेक्स का लालच देकर शामिल करता है.
आज भारत सहित कई यूरोपीय देशों के नागरिक ISIS में शामिल हो रहे है. इनमें से अधिकतर मुसलमान भी नहीं है ये लोग दुसरे धर्म के होते है लेकिन ISIS के चंगुल में आकर पहले अपना मज़हब बदलते है और फिर जेहादी बन जाते है.
सर कलम करना है इनकी खास स्टाइल.
ISIS आज भी सजा देने के पुराने तरीकों पर चलता है. पकड़े गए सैनिकों, जासूसों या पत्रकारों को या तो सर पर गोली मारी जाती है या फिर सबके सामने उनका सर काट दिया जाता है और फिर कटे हुए सर की नुमाइश की जाती है.
सर कलम करने का विडियो भी बनाया जाता है.
ISIS अपने वहशी तरीकों की वजह से अल कायदा जैसे आतंकी संगठन की आँखों में भी खलता है.
अल कायदा दुनिया का सबसे खतरनाक संगठन माना जाता है लेकिन उनके तौर तरीके ISIS जैसे नहीं है.
ISIS महिलाओं, बच्चों और बूढ़ों को भी नहीं छोड़ता है. खासकर औरतों और बच्चों के साथ ISIS जानवरों से भी बदतर व्यवहार करता है. बलात्कार, मार पीट, सामूहिक बलात्कार, औरतों की खरीद फ़रोख्त जैसे काम भी ISIS बिना किसी गुरेज़ के करता है.
हर रोज़ अरबों कमाता है ISIS.
ISIS की सबसे खास बात है कि ये संगठन किसी भी तरीके से लोगों को बहला सकता है. ट्विटर, फेसबुक और वेबसाइट के ज़रिये ये अपने शिकार ढूँढता है और फिर उनको अलग अलग तरीकों से ISIS में शामिल होने को प्रेरित करता है.
कभी धर्म के नाम पर, कभी आज़ादी के नाम पर, कभी बदले के नाम पर तो कभी जन्नत की हूरों या कैंप में मनचाही लड़की से सेक्स के नाम पर लोगों को आकर्षित किया जाता है. मर्द औरत या फिर बच्चे ISIS हर उम्र, हर देश और हर लिंग के लोगों को शामिल करता है.
ISIS के प्रभाव का पता इस बात से चलता है कि हर दिन ISIS के खाते में करोड़ों रुपये आते है. ISIS को धन देने वाले अरब के मुस्लिम देश ही नहीं बल्कि दक्षिण पूर्व एशिया और पश्चिमी देश भी है.
देखा आपने ये थे ISIS के बारे में कुछ ऐसे तथ्य जो इस संगठन को ना सिर्फ दुनिया का सबसे दुर्दांत आतंकी संगठन बनता है अपितु इस सबसे तेज़ तर्रार भी साबित करता है. जहाँ एक और ISIS दुनिया में शरिया कानून लगाना चाहते है वहीँ दूसरी ओर अपना प्रचार करने के लिए ये आधुनिक तकनीक से लेकर, सेक्स तक हर उस चीज़ का सहारा लेते है जो शायद इनके हिसाब से हराम है.
सवाल बेहद पेचीदा है इस सवाल का जवाब वैज्ञानिक रूप से तो व्यक्ति को तभी…
दुनिया भर के देश इस समय कोरोना वायरस के चलते दहशत में हैं. कोरोनावायरस से…
दिल्ली के अंदर कई सालों के बाद इस तरीके के दंगे भड़के कि जिनके अंदर…
दिल्ली में हुए दंगों के अंदर जिस तरीके से आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर…
निर्भया केस में फंसे हुए तीनों अपराधियों की फांसी 3 मार्च को सुबह-सुबह हो सकती…
निर्भया केस में दोषियों को फांसी देना अब 3 मार्च को पक्का नजर आ रहा…