ISIS का नाम इस्लामिक स्टेट पश्चिम के देशों द्वारा सहूलियत के लिए रखा गया है.
असल में ISIS का नाम है अल -दवला अल- इस्लामिया फ़ी अल -इराक़ वा अल-शम.
इसकी शुरुआत 1999 में हुई थी. एक दशक तक ISIS सिर्फ इराक और सीरिया के ही कुछ इलाकों तक सीमित था. सद्दाम हुसैन के शासन के जाने के बाद और सीरिया में संकट उत्पान होने के बाद इस समूह ने पूरी दुनिया में अपने पैर पसार लिए.