परग्रही, एलियन हमें हमेशा आकर्षित करते है
हम सब कोशिश में लगे रहते है कि शायद दूसरे ग्रह में भी जीवन हो. शायद अब ये बात सच हो गयी है.
अमेरिकन रिसर्च यान क्यूरोसिटी जो मंगल ग्रह पर खोजबीन कर रहा है. उसके द्वारा भेजी गयी ताज़ा तस्वीरों में एक पिरामिड जैसी सरंचना भी दिखाई दी है.
इस तस्वीर के आने के बाद से ही कोंस्पिरेसी थीओरिस्ट अलग अलग बातें कर रहे है.
कुछ के अनुसार ये प्राकृतिक सरंचना है तो कुछ के अनुसार ये प्रकाश और छाया का प्रभाव और कुछ वैज्ञानिक और जानकार लोग इस पिरामिड को देख कर ये भी बोल रहे है कि इतनी संतुलित ज्यामितीय सरंचना किसी बुद्धिमान सभ्यता द्वारा ही बनायीं जा सकती है.
अगर पृथ्वी पर भी देखे तो बहुत से स्थानों पर पिरामिड जैसी सरंचना मिलती है जो कि प्राचीन उन्नत सभ्यता का प्रमाण है.
ज़रा सोचिये अगर ये बात सही है कि मंगल ग्रह में भी जीवन चिन्ह है तो ये ख़ुशी और दर दोनों की ही बात है.
ख़ुशी इस बात कि की इस सौर मंडल में हम अकेले नहीं है, दर भी इसी बात का कि इस सौरमंडल में हम अकेले नहीं है.
अगर एलियन है तो वो सब जो हम फिल्मों में देखते थे सच साबित होगा.
साथ ही साथ कई बड़े सवाल भी उठेंगे
वो कैसे दिखते है?
वो कितने उन्नत है ?
क्या वो धरतीवासियों से दोस्ती करेंगे ?
ऐसे ही कितने सवाल होंगे. पर अभी के लिए सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या सच में मंगल ग्रह पर मिली पिरामिड सरंचना किसी परग्रही ने बनायीं है हमें कोई सन्देश देने के लिए.
शायद वो ये सन्देश देना चाहते हो कि मंगल ग्रह पर बसते है एलियन…. पिरामिड में है सुबूत!