Categories: संबंध

ब्रेकअप पार्टी तो बनती है!

ज़िन्दगी में उतार-चढ़ाव तो आते रहते हैं, लेकिन हार मानकर बैठ जाना या अपने आपको तकलीफ़ में रखना, ज़िन्दगी का नाम नहीं.

ठीक इसी तरह आज के मॉडर्न ज़माने में हर मोड़ पर हमें कोई मिलता है, तो कोई बिछड़ता है, ऐसे में हम ख़ुद तो निराश होकर तो नहीं बैठ जाते या फिर अपना काम ख़त्म तो नहीं कर देते.

फिर मैडम बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप होने के बाद अचानक चेहरे पर ये उदासी क्यूँ ?

चलिए हम बताते हैं कि कैसे करें ब्रेकअप पार्टी …

सबसे पहले ख़ुद को संभाले

अमूमन पहले की अपेक्षा आज ब्रेकअप का असर तो इतना नहीं पड़ता, लेकिन कुछ लोग पूरी तरह से इसमें टूट जाते हैं. आप भी अगर संवेदना से भरे हैं और उस रिलेशन में बहुत ज़्यादा जुड़ गए हैं, तो एक बात सुन लीजिए मैडम, आपको इस तरह से निराश होने की ज़रुरत नहीं. अरे अपने आप पर थोड़ा तो तरस खाइए और अपना ख्याल रखिए.

दोस्तों से बनाएं नजदीकियां

दोस्त बहुत ज़रूरी होते हैं, दुःख हो या सुख, हर समय दोस्त आपके साथ होते हैं तो माहौल बदल जाता है. ऐसे में पार्टनर से ब्रेकअप होने के बाद ख़ुद को कमरे के अन्दर बंद रखने की बजाय दोस्तों से शेयर करें.

पार्टी ज़रूरी है

जी हाँ, हमें भी पता है कि इस समय आप लेडी देवदास बन गई हैं, लेकिन इससे काम नहीं चलेगा. दोस्तों को घर बुलाइए और उनके साथ पार्टी कीजिए. उनके साथ बाहर घूमने का प्लान बनाइए. फिर देखिए कैसे आपको मूड फ्रेश हो जाता है.

दूसरा हमदर्द है ज़रूरी

जी हाँ, बिलकुल सही सूना आपने. ये देवदास बनने से कुछ नहीं होगा. जितने जल्दी हो अपने आसपास किसी और को आने का मौका दें. इससे आपका दर्द थोडा कम हो जाएगा और आप ब्रेअकाप को भूल जाएंगी.

थोड़ा बहकना ज़रूरी है

बिलकुल, दुःख को मिटाने के लिए बहुत ज़रूरी है कि आप थोड़ी मनचली हो जाएं. कुछ दिनों के लिए अपनी दिनचर्या को भुलाकर थोडा बहकिये. खुले आसमान में उड़िए. मन से ज़िंदा रही. जो दिल करे करिए.

ये तो थे हमारे तरीके.

इन तरीकों के अलावा आप अपने अनुसार भी ब्रेकअप को खुशनुमा बना सकते हो.

Shweta Singh

Share
Published by
Shweta Singh

Recent Posts

दिल्ली दंगे: कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां दंगे वाली जगह खजूरी ख़ास में आखिर क्या कर रही थीं?

दिल्ली हिंसा में अभी तक 42 लोग अपनी जान गवा चुके हैं 300 से ज्यादा…

5 years ago

नयी भाषा सिखने के ५ सरल तरीके बजट में बना सकते है अगली यात्रा स्वर्णीय

किसी तरह की विदेश यात्रा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत शोभायमान होता हैI विशेषकर…

5 years ago

सेल्फी लेने की आदत को कह देंगे अलविदा, जब जानेंगे इसकी साइड इफेक्ट्स !

आज कल सेल्फी लेने का ट्रेंड काफी ज़ोरों पर है. अगर आप भी सेल्फी लेने…

6 years ago

शादी के बाद इन बातों को किया नज़रअंदाज़, तो हो जाएंगे मोटापे के शिकार !

मोटापा किसी को भी अच्छा नहीं लगता... लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि शादी…

6 years ago